ऑस्ट्रेलिया में औंधे मुंह गिरी भारतीय ए टीम, अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में 2-0 से मेजबान देश ने किया क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शनिवार 9 नवंबर को 6 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैच अपने नाम कर लिया। भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 169 रन का लक्ष्य दिया था। ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने उम्दा प्रदर्शन किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ए ने दो मैच की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में भारत ए पर क्लीन स्वीप कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 6 विकेट हराया। 19 साल के सैम कोंस्टास (128 गेंद पर नाबाद 73 रन) ने भारत ए को छह विकेट से हराने में मदद करने के लिए एक बेहतरीन अर्धशतक बनाया। कोंस्टास की पारी ने उनकी टीम को दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने में भी मदद की।
मैच की बात करें तो भारत ए ने 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ए को बैकफुट पर धकेल दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ओवर में लगातार गेंद पर मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को आउट कर दिया। शुरुआती झटकों के बाद कोंस्टास और नाथन मैकस्वीनी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और पारी को संभाला।
कृष्णा की उम्दा गेंदबाजी
मुकेश कुमार ने मैकस्वीनी (69 गेंद पर 25 रन) और तनुश कोटियन ने ओलिवर डेविस (22 गेंद पर 21 रन) को आउट करके भारत को मैच में बनाए रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि, इस कोशिश पर कोंस्टास और ब्यू वेबस्टर ने पानी फेर दिया। कोंस्टास की नाबाद अर्धशतकीय पारी और वेबस्टर के नाबाद 46 रन की बदौलत दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार और तनुश कोटियान को 1-1 विकेट मिला।ध्रुव जुरेल ने छोड़ा है प्रभाव
इससे पहले इंडिया-ए दूसरी पारी में 229 पर ऑल आउट हो गई थी और 167 रन की बढ़त मिली। ध्रुव जुरेल 68 और नितीश रेड्डी 38 रन बनाकर आउट हुए। तनुश कोटियान ने 44 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 29 रन बनाए। अभिमन्यु ईश्वरन 17, केएल राहुल 10, साई सुदर्शन 3, ऋतुराज गायकवाड़ 11 और देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए। ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए। नाथन मैकएंड्रू ने 2 विकेट लिए कोरी रॉकिचोली ने 4 विकेट लिए। नाथन मैकस्वीनी को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया ए प्लेइंग 11: अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, ओलिवर डेविस, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रू, स्कॉट बोलैंड, कोरी रॉकिचोली।
यह भी पढे़ं- 'कुछ भी हो जाए तू ही ओपनिंग करेगा' किसने कही थी संजू सैमसन से यह बात, शतकवीर ने किया खुलासायह भी पढे़ं- एंग्री यंग मैन बने Suryakumar Yadav, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से हुई नोकझोंक; बवाल का वीडियो वायरल