AUS vs WI: हेजलवुड-कमिंस ने बरपाया गेंद से कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर; कंगारू बॉलर्स के नाम रहा पहला दिन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को टीम के तेज गेंदबाजों ने जोरदार शुरुआत दी। कप्तान पैट कमिंस ने टी चंद्रपॉल को महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कंगारू कप्तान ने क्रेग ब्रेथवेट को भी 13 रन के स्कोर पर चलता किया। वेस्टइंडीज की ओर से किर्क मैकेंजी एक छोर संभालकर खड़े रहे पर उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन कंगारू तेज गेंदबाजों के नाम रहा। पहली पारी में वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पूरी टीम महज 188 रन बनाकर सिमट गई। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने कहर बरपाते हुए मिलकर आठ विकेट अपने नाम किए।
कमिंस-हेजलवुड ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को टीम के तेज गेंदबाजों ने जोरदार शुरुआत दी। कप्तान पैट कमिंस ने टी चंद्रपॉल को महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कंगारू कप्तान ने क्रेग ब्रेथवेट को भी 13 रन के स्कोर पर चलता किया। वेस्टइंडीज की ओर से किर्क मैकेंजी एक छोर संभालकर खड़े रहे, पर उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।
West Indies debutant Shamar Joseph makes a big first impression by claiming the wickets of Steve Smith and Marnus Labuschagne 👀
Scorecard: https://t.co/CHrgi2NLyG#AUSvWI | #WTC25 pic.twitter.com/LPSwIK3IEb
— ICC (@ICC) January 17, 2024
मैकेंजी ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैकेंजी ने 50 रन की शानदार पारी खेली और वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद कैरेबियाई टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हेजलवुड ने 44 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए, जबकि कमिंस ने 41 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए।यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: Babar Azam के सिक्स ने किया फैन को बुरी तरह घायल, दर्द से छटपटाता रहा; पाक बैटर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल- VIDEO