Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की खुशियां होंगी दोगुनी, वाइफ बेकी ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की खुशियां दोगुनी होने वाली हैं। उनकी वाइफ बेकी बोस्टन ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। पैट कमिंस और बेकी की सगाई 2020 में हुई थी। दोनों ने अगस्त 2022 में शादी कर ली थी। पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मात दी थी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 20 Aug 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
पैट कमिंस और बेकी बोस्टन ने अगस्‍त 2022 में की थी शादी। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की खुशियां दोगुनी होने वाली हैं। वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्‍नी बेकी बोस्टन ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। पैट कमिंस और बेकी की सगाई 2020 में हुई थी। दोनों ने अगस्त 2022 में शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम एल्बी है।

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

एल्बी का जन्‍म 8 अक्टूबर, 2021 को हुआ था। मंगलवार को कमिंस की पत्नी ने दूसरी बार माता-पिता बनने की खबर शेयर की। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने बेटे के साथ 3 तस्वीरें अपलोड कीं। तस्‍वीरें के साथ बेकी ने लिखा, 'आखिरकार हम अपनी खबर शेयर करके बहुत खुश हैं! हम तुमसे मिलने और हमारे जीवन में थोड़ा और पागलपन जोड़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं बच्‍चा।'

View this post on Instagram

A post shared by Rebecca Jane Cummins (@becky_cummins)

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी टेस्‍ट सीरीज 

पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मात दी थी। आईपीएल 2024 में पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते नजर आए थे। लीग के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। इस साल के अंत में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें: भारत से 10 साल का बदला लेने पैट कमिंस ने लिया आठ सप्ताह का ब्रेक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे कसर पूरी

  • पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ
  • दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर, ओवल
  • तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर, गाबा
  • चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
  • 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

पैट कमिंस ने अपने करियर में अब तक 62 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 115 पारियों में उन्‍होंने 22.53 की औसत और 2.88 की इकॉनमी से 269 विकेट चटकाए हैं। कमिंस ने 88 वनडे की 88 पारियों में 141 शिकार किए हैं। 57 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 66 विकेट हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 23.57 की और इकॉनमी 7.44 की रही है।

ये भी पढ़ें: अभी नहीं थमा क्रिकेट का रोमांच, श्रीलंका से हार के बाद अब इन टीमों से होगी भारत की टक्‍कर; एक क्लिक में पाएं पूरा शेड्यूल