Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final के लिए Australia की टीम का एलान, कैमरून ग्रीन की वापसी तो इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

    Australia Squad announced for WTC Final 2025 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान कर दिया है। जून 11 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC Final मैच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है जिसमें पैट कमिंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 13 May 2025 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    Australia Squad For WTC Final 2025 Announced

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australia Squad for WTC Final 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान कर दिया है। जून 11 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC Final मैच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है, जिसमें पैट कमिंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके डिप्टी स्टीव स्मिथ रहेंगे। अनुभवी पेसर जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन को टीम में 12 महीने से ज्यादा समय बाद मौका मिला है, जो अपनी बैक सर्जरी के चलते काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे थे।

    Australia Squad For WTC Final 2025 Announced

    दरअसल, WTC फाइनल (WTC Final 2025 between Australia and South Africa) का आगाज 11 जून से लॉर्ड्स में होना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है।

    साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत टीम का एलान किया है, जिसमें पैट कमिंस के पास टीम की कप्तानी हैं। जोश हेजलवुड और कमिंस के अलावा टीम के पास पेसर के रूप में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड, जबकि स्पिनर्स के तौर पर नाथन लियोन और मैट कुहनेमन हैं। जोश इंग्लिश को एलेक्स कैरी के बैकअप विकेटकीपर के लिए चुना गया है, जबकि ब्रैंडन डोगेट को स्क्वॉड में रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया हैं।

    भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है। टॉड मर्फी, सीन एबॉट और कूपर कोनोली, जो श्रीलंका दौरे का हिस्सा थे, को भी बरकरार नहीं रखा गया।

    यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत ने 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी की जताई इच्छा, ICC की बैठक में हुई चर्चा

    11 जून से होना है WTC Final का आगाज

    बता दें कि WTC Final के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 11 जून से होना है। कंगारू टीम के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि उनके पास एक बैलेंस स्क्वॉड हैं और वह बैक-टू-बैक WTC का खिताब जीतने के लिए कॉन्फिडेंट हैं।

    बैली ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं और पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने एक दशक में पहली बार भारत को हराकर समान रूप से मजबूत समर के बाद श्रीलंका में प्रभावशाली श्रृंखला जीत के साथ डब्ल्यूटीसी चक्र समाप्त किया।

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान

    पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

    रिजर्व- ब्रेंडन डोगेट