'DR. Babar Azam' साथी को दर्द में देख पसीजा बाबर आजम का दिल,खुद बन गए फीजियो
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। इस मैच में बाबर आजम ने जो किया उसकी जमकर चर्चा हो रही है। बाबर आजम इस मैच में फील्डिंग करते हुए डॉक्टर बन गए। उन्होंने अपने साथी शाहीन शाह अफरीदी को चोट में देख उनकी मदद की। अफरीदी को उंगली में चोट लगी थी तो बाबर तुरंत उनकी मदद करने पहुंच गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच के बाद बाबर आजम की जमकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान ने इस मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचा है। लेकिन बाबर की चर्चा इसलिए नहीं हो रही है। उनकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि पाकिस्तान का पूर्व कप्तान अपने साथी को दर्द में देख तुरंत फिजियो के रोल में आ गए।
पाकिस्तान को तीसरे वनडे में जीत के लिए सिर्फ 141 रन बनाने थे जो उसने दो विकेट खोकर बना लिए। बाबर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में दमदार खेल दिखाया।यह भी पढ़ें--'मैं सिर्फ टॉस कैप्टन हूं', मोहम्मद रिजवान ने खोल दिए पाकिस्तान टीम के अंदर के राज, ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जो कहा उस पर नहीं होगा यकीन
बाबर बने डॉक्टर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। पारी का 26वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी फेंक रहे थे। क्रीज पर थे एडम जैम्पा और सीन एबॉट। एबॉट ने रन पूरा कर लिया था। तभी डीप मिडविकेट से थ्रो आया जो शाहीन के बाएं हाथ के अंगूठे में लगा। शाहीन तुरंत जमीन पर बैठ गए और दर्द से करहाने लगे। इतने में बाबर आजम आए और उनका अंगूठा देखने लगे। बाबर तुरंत ही शाहीन के अंगूठे की मसाज करने लगे। इतने में ड्रिंक्स ब्रेक हो गया और फिजियो मैदान पर आ गए। लेकिन बाबर द्वारा किए गए इलाज के बाद शाहीन को थोड़ा राहत में देखा गया।
Dr Babar is on the case! 👨⚕️#AUSvPAK pic.twitter.com/FupHfqon3p
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 10, 2024