Move to Jagran APP

आयरलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हुआ एलान, Kim Garth पूर्व साथियों के साथ करेंगी दो-दो हाथ

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज किम गार्थ ने टीम में वापसी की है। 2020 में ऑस्ट्रेलिया स्थानांतरित होने से पहले अपने मूल देश आयरलैंड के लिए 114 मैच खेले हैं। अब वह उन्हीं के खिलाफ गेंदबाजी करती हुई नजर आएंगी। किम गर्थ अपने पूर्व साथियों के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता और महिला क्रिकेट प्रमुख शॉन फ्लेगलर ने गार्थ के टीम में शामिल होने पर बधाई दी है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 01 Jul 2023 01:23 AM (IST)
Hero Image
आयरलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड दौरे के लिए शुक्रवार को महिला टीम की घोषणा कर दी। एलिसा हीली को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। वह तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम का नेतृत्व करेंगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम जुलाई आखिरी सप्ताह डबलिन पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे 23 जुलाई को डबलिन के कैसल एवेन्यू में खेलेगा, जबकि दूसरा मैच 25 जुलाई को उसी स्थान पर खेला जाएगा।

किम गार्थ ने टीम में बनाई जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "आखिरी एशेज वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए डबलिन जाएगा, जो आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है।"

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज किम गार्थ ने टीम में वापसी की है। 2020 में ऑस्ट्रेलिया स्थानांतरित होने से पहले अपने मूल देश आयरलैंड के लिए 114 मैच खेले हैं। अब वह उन्हीं के खिलाफ गेंदबाजी करती हुई नजर आएंगी। किम गर्थ अपने पूर्व साथियों के खिलाफ खेलने को तैयार हैं।

आयरलैंड के लिए खेल चुकी हैं गार्थ

राष्ट्रीय चयनकर्ता और महिला क्रिकेट प्रमुख शॉन फ्लेगलर ने कहा, 'किम गार्थ ने अपने करियर के इस पड़ाव तक एक उल्लेखनीय क्रिकेट यात्रा की है। उन्होंने इस दौरे पर अपनी जगह बनाने के लिए अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह उनके लिए एक अनूठा अनुभव होगा।"

आयरलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम।