ऑस्ट्रेलियाई टीम को T20 वर्ल्ड कप से पहले लगा बड़ा झटका, कप्तान हुए दो सीरीजों से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान आरोन फिंच के रूप में बड़ा झटका लगा है जो कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयोजित हो रहीं दो सीरीजों से बाहर हो गए हैं जिनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज शामिल है।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 25 Jul 2021 10:45 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए रविवार यानी 25 जुलाई का दिन बेहद खराब साबित हुआ है, क्योंकि कंगारू टीम को पहले तो वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम सीरीज जीतने से चूक गई। वहीं, दूसरी खराब खबर ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी ये है कि सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान आरोन फिंच लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
कप्तान आरोन फिंच को घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के साथ जारी वनडे सीरीज और फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है। टी20 वर्ल्ड कप को देखें तो ये आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कंगारू टीम संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही थी और टीम के कप्तान का चोटिल होना बड़ा झटका है।
दरअसल, आरोन फिंच को वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिससे वे अब तक उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, पहले वनडे मैच के लिए ही उनको टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन आरोन फिंच दूसरे मैच तक ठीक नहीं हो पाए तो उनको आगे भी कप्तानी करने का मौका मिला है।🇦🇺 Australian captain Aaron Finch will miss the remainder of the West Indies series with a knee injury.
He has also been ruled out of Australia's tour of Bangladesh.#WIvAUS pic.twitter.com/nuUX8zzmCY
— ICC (@ICC) July 25, 2021
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन इसे अब तीन मैचों की कर दिया गया है, क्योंकि एक मैच कोरोना के कारण कैंसिल करना पड़ा था। अब सीरीज का आखिरी मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम का कप्तान कौन होगा, ये देखने वाली बात होगी। टीम के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी ट्रेवल नहीं कर रहे हैं।