Move to Jagran APP

Ind v Aus Pitch: ऑस्‍ट्रेलिया की बौखलाहट नहीं हुई खत्‍म, भारत पर पिच से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, ICC से की अपील

Ind vs Aus 1st Test Match Nagpur Pitch Controversy भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से पहला टेस्‍ट नागपुर में खेला जाना है। ऑस्‍ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने इससे पहले भारत पर पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। ऑस्‍ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने आईसीसी से हस्‍तक्षेप की गुजारिश की है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 08 Feb 2023 11:50 AM (IST)
Hero Image
Ind vs Aus Match Pitch: नागपुर की पिच विवादों से घिरी हुई है
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत में जब भी टेस्‍ट सीरीज हो तो मेजबान टीम पर अपने हिसाब से पिच तैयार करने का आरोप लगा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की शुरुआत होना है और इससे पहले एक बार फिर पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ विशेषज्ञों ने भारत पर नागपुर की पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया और साथ ही आईसीसी से हस्‍तक्षेप करने की मांग की है। बता दें कि नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम की पिच के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर फैली है। ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने पिच को करीब से देखने के बाद कहा कि विकेट बहुस सूखा हुआ है।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को होगी परेशानी

स्‍मिथ ने आगे विस्‍तृत जानकारी देते हुए कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर्स को यहां ज्‍यादा मदद मिलने की उम्‍मीद है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया में कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों ने आईसीसी से हस्‍तक्षेप की मांग की है। फॉक्‍स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक मैदान में मौजूद पत्रकारों ने दावा किया है कि नागपुर की पिच के केवल बीच के हिस्‍से में पानी डाला गया और रोलिंग की गई। वहीं बाएं हाथ के गेंदबाज जिस क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे, उसे सूखा छोड़ा हुआ है।

ऐसा कथित तौर पर विकेट के दोनों छोर पर किया गया है। भारत पर आरोप है कि यह उसका प्रयास है कि ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के सामने परेशानी खड़े कर सके। ऑस्‍ट्रेलिया के पास टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड जैसे बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मौजूद हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के एक क्रिकेट लेखक ने भारत की तैयारी को 'पिच डॉक्‍टरिंग' करार दिया।

नागपुर की पिच पर ड्रामा

रॉबर्ट क्रेडॉक ने एसईएन पर कहा, 'पिच के बारे में सबसे बढ़‍िया बात कही गई कि यह सभी के लिए समान है। जब गाबा की पिच पर काफी घास थी तो लोगों ने कहा कि यह अच्‍छी पिच नहीं है, लेकिन सभी समान थी। मगर आप नागपुर की पिच के बारे में ऐसा नहीं कह सकते। ऑस्‍ट्रेलिया के पास टॉप-8 में छह बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। तो अगर आप पिच के कई हिस्‍से को तैयार करेंगे, इसे सीधे पिच डॉक्‍टरिंग कहा जाएगा। मेरे अंदर के 90 प्रतिशत इस पर निराश होंगे, लेकिन 10 प्रतिशत बता रहे हैं कि यह सीरीज का लेखा-जोखा है। टेस्‍ट क्रिकेट में इस तरह के ड्रामे से मुझे आनंद आता है।'

आईसीसी करे हस्‍तक्षेप

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर साइमन ओ डनल ने कहा कि अगर आईसीसी को लगता है कि कुछ सही नहीं है तो उसे हस्‍तक्षेप करना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'आईसीसी को हस्‍तक्षेप करके कुछ करना चाहिए। अगर उन्‍हें लगता है कि यह सही नहीं है तो। अगर आईसीसी को लगता है कि पिच सही नहीं है तो मैच में आईसीसी रेफरी है और आईसीसी यह मैच देखे। मगर जब भारत की बात आती है तो इस तरह की बातों पर विचार नहीं होता।'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की प्‍लेइंग 11, इन्‍हें बाहर करके फैंस को चौंकाया

यह भी पढ़ें: AUS के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए पूर्व ओपनर ने चुनी IND की प्‍लेइंग 11, स्‍टार खिलाड़ी को किया बाहर