ट्रेविस हेड के बिना पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का एलान, पैट कमिंस फिर बने कप्तान
ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। पैट कमिंस को दोबारा कप्तानी सौंपी गई है। वहीं ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श दोनों का नाम टीम में नहीं है। युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैक्गर्क को हेड की जगह चुना गया है। कैमरन ग्रीन चोट के कारण बाहर हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड इस सीरीज में नहीं होंगे। वहीं एक बार फिर पैट कमिंस को वनडे टीम की कप्तानी मिली है। कुछ दिन पहले ये जिम्मेदारी मिचेल मार्श को दी गई थी, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कमिंस को पाकिस्तान सीरीज में दोबारा कप्तान नियुक्त किया गया है।
हेड की जगह जैक फ्रेसर मैक्गर्क को टीम में जगह मिली है। हेड की तरह ही जैक तूफानी बल्लेबाजी करते हैं और उम्मीद का जाएगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हेड की कमी को पूरा करें।यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बेहतरीन ऑलराउंडर हुआ बाहर, 6 महीने नहीं खेल पाएगा क्रिकेट
हेड और मार्श इसलिए बाहर
हेड और मिचेल मार्श दोनों नवंबर में होने वाली वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। दोनों ने ब्रेक लिया है क्योंकि दोनों जल्द ही पिता बनने वाले हैं। ऐसे में जैक को मौका मिला जो अब मैट शॉर्ट के साथ ओपनिंग करेंगे। हालांकि बाकी कोई और बड़ा बदलाव टीम में हुआ नहीं है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कमिंस के साथ मिटेल स्टार्क और जोश हेजलवुड संभालेंगे।
इन लोगों को भी मिली जगह
युवा कूपर कॉनली को भी टीम में जगह मिली है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर ही अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था। एक और उभरते हुए सितारे एरोन हार्डी को भी टीम में चुना गया है। इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा रहा था। ग्लेन मैक्सवल, एडन जैम्पा, विकेटकीपर जोस इंग्लिस भी टीम में हैं। कैमरन ग्रीन को चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वह अगले छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।