Move to Jagran APP

T20 World Cup 2022 के सुपर 12 में इन 8 टीमों ने बनाई जगह, ये दो बड़ी टीमें हैं बाहर

ICC T20 World Cup 2021 के बीच अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में खेलने वाली 8 टीमों की घोषणा हो चुकी है जबकि चार टीमें राउंड 1 के मैचों के जरिए सुपर 12 में प्रवेश करेंगी।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 07 Nov 2021 01:42 PM (IST)
Hero Image
T20 World Cup 2022 के सुपर 12 की 8 टीमों का एलान हो चुका है (फोटो एएनआइ)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इस साल यूएई में जारी टी20 विश्व कप के संस्करण के ग्रुप 1 के अंतिम मैच के साथ अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा इवेंट के सुपर 12 में पहुंचने वाली 8 टीमों की घोषणा हो चुकी है। वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद ICC मेंस T20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण के लिए स्वचालित क्वालीफायर की पुष्टि हो गई है। अगले साल के टूर्नामेंट के लिए 12 स्वचालित क्वालीफायर से - इस साल सुपर 12 बनाने वाली 12 टीमें - आठ सीधे सुपर 12 में जाएंगी।

ICC T20 World Cup 2021 के सुपर 12 में स्वचालित रूप से पहुंचने वाली टीमों में मेजबान आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम शामिल है। सुपर 12 चरण के लिए स्वत: क्वालीफायर को मौजूदा टी20 विश्व कप के विजेता और उपविजेता के रूप में निर्धारित किया गया था, साथ ही 15 नवंबर की कट-आफ तारीख रखी गई थी, जिसमें आइसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग पर टाप की छह सर्वोच्च रैंकिंग टीमों को सुपर 12 में जगह मिलनी थी।

शनिवार 6 नवंबर को वेस्टइंडीज की टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली और टीम 10वें स्थान पर खिसक गई। इस तरह बांग्लादेश की टीम 8वें पायदान पर पहुंच गई और वेस्टइंडीज को सीधे तौर पर सुपर 12 में जगह नहीं मिल सकी। हालांकि, राउंड 1 के मैचों के जरिए वेस्टइंडीज के पास टी20 विश्व कप के सुपर 12 में पहुंचने का मौका होगा। शनिवार को आइसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड पहले, पाकिस्तान दूसरे, भारत तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और आस्ट्रेलिया छठवें स्थान पर थी।

अफगानिस्तान की टीम आइसीसी की टी20 रैंकिंग में इस समय सातवें पायदान पर है और इस टूर्नामेंट के अपने नतीजों के बाद भी टीम आठ पायदान से नीचे नहीं जा पाएगा। वहीं, वेस्टइंडीज की हार ने उनको 10वें स्थान पर धकेल दिया है, जबकि 9वें पायदान पर श्रीलंका की टीम है। बांग्लादेश इस समय आठवें स्थान पर है और वे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा नामीबिया और स्काटलैंड की टीम भी सुपर 12 के लिए राउंड 1 में भिड़ेंगी।