Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

"ये तो जीवित नहीं रहा", Rishabh Pant के कार एक्सीडेंट के बाद सन्न रह गया था भारतीय स्टार ऑलराउंडर, बताया कैसा था पहला रिएक्शन

भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक साल से अधिक समय से टीम से बाहर हैं। पंत पिछले साल दिल्ली रुड़की राजमार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। आईपीएल में ऋषभ पंत की टीम के सदस्य अक्षर पटेल ने अब उनके सड़क हादसे की दुर्धटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताया है।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sun, 31 Dec 2023 08:37 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत की सड़क दुघटना के बारे में बोले अक्षर पटेल। फोटो- एक्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Axar patel first reaction on Rishabh Pant accident: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक साल से अधिक समय से टीम से बाहर हैं। पंत पिछले साल दिल्ली रुड़की राजमार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।

स्थानीय लोगों ने की मदद-

स्थानीय लोगों की मदद से पंत को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। ऐसे में अब पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं। आईपीएल में ऋषभ पंत की टीम के सदस्य अक्षर पटेस ने अब उनके सड़क हादसे की दुघटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताया है।

दिल्ली कैप्टिल्स ने शेयर किया वीडियो-

दिल्ली कैप्टिल्स द्वारा अपलोड एक वीडियो में पंत के दुघटना और रिकवरी को लेकर अपडेट शेयर किया गया है। अक्षर ने बताया कि सुबह 7 या 8 बजे मेरा फोन आया। प्रतिमा दी का फोन आया था। प्रतिमा दी ने मुझसे पूछा कि 'तेरी ऋषभ से आखिरी बार बात कब हुई थी?' मैंने बोला 'नहीं, कल करने वाला था, लेकिन कल नहीं की। 'अरे उसकी मम्मी का नंबर मुझे भेजो, उसका एक्सीडेंट हो गया है।'

ये भी पढ़ें:- दूसरे टेस्ट से पहले Allan Donald ने दी टीम इंडिया को मिलियन डॉलर की सलाह, SA की धरती पर रहा है तेंदुलकर का धमाकेदार रिकॉर्ड 

आईपीएल 2024 की नीलामी में शामिल हुए पंत-

पहली बार में मुझे लगा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। पंत आईपीएल 2024 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शामिल हुए। डीसी ने हैरी ब्रुक और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया है।

क्या बोले रिकवरी पर पंत-

पंत ने अपनी सड़क दुर्घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह जीवित हैं।पंत ने आगे कहा कि शुरुआत में रिकवरी में बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन अब काफी बेहतर है। अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि मैं कब वापसी करूंगा। 

ये भी पढ़ें:- सिडनी में PAK को क्लीन स्वीप करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, आखिरी मैच के लिए AUS ने किया टीम का एलान, अंतिम टेस्ट खेलेंगे डेविड वॉर्नर