Move to Jagran APP

VIDEO: 'गुस्सा है तो गेंद पर निकालो Azam Khan' गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पाक क्रिकेटर ने फैंस को घूरा; पठान ने लताड़ा

गोल्डन डक पर आउट होने के बाद आजम जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो किसी फैंस ने उन पर कुछ कमेंट किया। इस आजम खान आग बबूला हो गए। गुस्से में आजम खान ने फैंस की तरफ घूरते हुए देखा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट कर आजम खान के चयन पर सवाल उठा रहे हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 07 Jun 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
आजम खान ने गुस्से में फैंस को घूरा। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का आगाज बेहद शर्मनाक हुआ है। सह-मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से धूल चटाई। मैच में खराब प्रदर्शन के चलते जहां पूरी टीम की आलोचना हो रही है। वहीं, आजम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उस समय खूब फजीहत हुई जब यूएसए ने पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही विभाग में नाकामयाबी हाथ लगी। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। दरअसल, जब पाकिस्तान टीम को आजम खान की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह गोल्डन डक पर आउट हो गए।

गोल्डन डक पर आउट हुए आजम खान

गोल्डन डक पर आउट होने के बाद आजम जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो किसी फैंस ने उन पर कुछ कमेंट किया। इस आजम खान आग बबूला हो गए। गुस्से में आजम खान ने फैंस की तरफ घूरते हुए देखा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट कर आजम खान के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंट पर नेपोटिज्म का आरोप भी लगा रहे हैं।

यह भी पढे़ं- Exclusive Brain Lara: ब्रायन लारा ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें खेलेंगी टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

आजम के चयन पर उठे सवाल

बता दें कि टी20 में आजम खान ने अभी कोई दमदार प्रदर्शन नहीं किया है। इसके बावजूद उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप में किया गया है। वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं। इंग्लैंड दौरे पर इनका विदेशी करेंसी से पसीना पोंछने का भी वीडियो वायरल हुआ था। इस पर भी क्रिकेट फैंस ने आजम खान की खूब आलोचना की थी।

यह भी पढे़ं- USA vs PAK: 17 साल बाद पाकिस्तान के साथ दोबारा हुआ यह खेल, T20 World Cup में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड