Move to Jagran APP

AFG vs SA: गुरबाज के शतक के बाद Azmatullah Omarzai का तूफान, वनडे में की टी20 वाली बैटिंग

अफगानिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 311 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक लगाया। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी तूफानी पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई ने 172 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 20 Sep 2024 11:14 PM (IST)
Hero Image
अजमतुल्लाह उमरजई ने जड़ा अर्धशतक: इमेज- सोशल मीडिया
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 311 रन बनाए।

सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक लगाया। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी तूफानी पारी खेली। दोनों की पारियों की बदौलत ही अफगानिस्‍तान ने 300 का स्‍कोर पार किया।

उमरजई ने की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी 

  • अजमतुल्लाह उमरजई ने 172 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए।
  • इस दौरान उन्‍होंने 5 चौकों के अलावा 6 छक्‍के भी लगाए।
  • उनके अलावा सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली।
  • रहमत शाह ने 66 गेंदों पर 50 रन बनाए।
  • रियाज हसन ने 45 गेंदों पर 29 मोहम्‍मद नबी ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाए।
  • राशिद खान 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर और एडेन मार्कराम ने 1-1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: टेस्‍ट क्रिकेट में क्‍या होता है फॉलोऑन? इसे कैसे किया जाता लागू और क्‍या हैं इसके नियम? एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी

पहले वनडे में बनाए थे 25 रन 

सीरीज के पहले वनडे में अजमतुल्लाह उमरजई ने 36 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 2 छक्‍के भी ठोके थे। अफगानिस्‍तान ने यह मैच 6 विकेट से जीता था। वनडे में उमरजई के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक खेले 28 वनडे की 22 पारियों में 49.60 की औसत और 95.01 की स्‍ट्राइक रेट से 744 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 149 रन है।

ये भी पढ़ें: AFG vs SA: Rahmanullah Gurbaz ने शतक जड़कर रचा इतिहास, अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज