Move to Jagran APP

Babar Azam Video: 'मेरी पैंट कहां है?', नमाज अदा करने से पहले Babar Azam ने कराई अपनी किरकिरी

Babar Azam Video बाबर आजम की मौजूदा फॉर्म खराब चल रही है। उनका एक वीडियो हाल ही में खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे लेकिन तभी नमाज के दौरान उनकी पैंट नहीं मिली जिसके बाद उन्हें टॉवल लपेटकर ही नमाज करने पहुंचे। इस वीडियो को देख फैंस उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 11 Sep 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
Babar Azam का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह हमेशा किसी-न-किसी वजह से सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। इस बार बाबर आजम की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्टार बैटर वह मैदान पर टॉवल में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को देख फैंस उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। बाबर आजम इस वीडियो में अपनी पैंट ढूंढते हैं, लेकिन वह फिर टॉवेल लपेटकर नमाज अदा करने पहुंच जाते हैं।

Babar Azam का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

दरअसल, बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में कुछ खास परफॉर्म नहीं किया। उन्होंने चार पारियों में केवल 64 रन ही बनाए। बाबर आजम की नजरें अब अपनी फॉर्म वापसी पर हैं और उनका एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेनिंग सेशन से पहले कुछ अजीब हरकत करते हुए स्पॉट हुए।

वीडियो की बात करें तो बाबर आजम शॉर्ट्स में अभ्यास कर रहे थे। ऐसे में अंत में उन्हें अपनी पैंट नहीं मिली, जिसके बाद वह टॉवल पहनकर मैदान पर आते हैं। बाबर को इसलिए टॉवल पहनना था क्योंकि उनकी पूरी टीम मैदान पर नमाज पढ़ रही थी। इस वीडियो में जहां बाकी खिलाड़ी जहां नमाज में व्यस्त थे, वहीं बाबर आजम अपनी पैंट ढूंढ रहे थे।

PAK vs BAN: Babar Azam ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बनाए 64 रन

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान के बाबर आजम अपना खाता नहीं खोल पाए थे। वह 2 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर शोरफुल इस्लाम का शिकार बने। दूसरी पारी में बाबर आजम 50 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। 

इसके बाद दूसरे टेस्ट में बाबर आजम पहली पारी में 31 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 11 रन की पारी खेली।