Babar Azam: बाबर आजम को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 'सितारा-ए-पाकिस्तान' सम्मान से किया गया सम्मानित
Babar Azam पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रतता दिवस समारोह मनाएगा और इस अवसर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सितारा-ए-पाकिस्तान साथ ही पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ को तगमा-ए-पाकिस्तान सम्मान से सम्मानित किया गया है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2022 04:47 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और वो अपनी टीम के लिए इन दिनों खूब रन बना रहे हैं। इस वक्त बाबर आजम वनडे और टी20 क्रिकेट की आइसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद हैं साथ ही इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फार्मेट में टाप तीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। बाबर आजम 879 रेटिंग अंक के साथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
27 साल के बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फार्मेट के कप्तान हैं और नीदरलैंड दौरे पर हैं। यहां पर पाकिस्तान को इस टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में डच टीम से भिड़ना है और इस सीरीज की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। नीदरलैंड के दौरे के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए यूएई आएगी और यहां पर उसे भारतीय टीम के साथ 28 अगस्त को अपना पहला मैच खेलना है। पाकिस्तान को भारत के साथ एशिया कप में इस बार ग्रुप ए में रखा गया है। पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रतता दिवस समारोह मनाएगा और इस अवसर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सितारा-ए-पाकिस्तान साथ ही पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ को तगमा-ए-पाकिस्तान सम्मान से सम्मानित किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि पीसीबी मसूद जान (दिव्यांग क्रिकेटर) के साथ बाबर आजम और बिस्माह मारुफ को पाकिस्तान की 75 वीं वर्षगांठ पर नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
PCB CONGRATULATES Masood Jan (blind cricketer), Pakistan men's team captain Babar Azam and Pakistan women's team captain Bismah Maroof at being conferred with civil awards on Pakistan's 75th anniversary. pic.twitter.com/dscGoqJ5Zq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 14, 2022