Move to Jagran APP

करियर बचाने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज की शरण में पहुंचे बाबर आजम, कप्तानी पर PCB ले सकता है बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हुई थी। बाबर आजम की बल्लेबाजी पर भी निशाना साधा गया था। अब बाबर आजम ने अपने खेल में सुधार करने का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से मदद मांगी है। आजम की कप्तानी भी निशाने पर है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Published: Thu, 04 Jul 2024 06:16 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 06:16 PM (IST)
बाबर आजम की बल्लेबाजी की हो रही है आलोचना

 पीटीआई, लाहौर: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने टी-20 कौशल को फिर से तराशने के लिए प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटिंग कोच शेनन यंग की सहायता मांगी है। बाबर ने टी-20 विश्व कप के चार मैचों में 101 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए।

पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सुपर आठ में प्रवेश नहीं कर पाया और पहले दौर से बाहर हो गया। बाबर ने आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को कोचिंग दे चुके यंग से मुलाकात की और उनके साथ टी-20 प्रारूप में सफलतापूर्वक पावर शॉट लगाने के लिए आवश्यक कौशल पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मुलाकात से पहले Virat Kohli ने इन लोगों के साथ की 'स्पेशल मीटिंग', होटल के कमरे में हुई मुलाकात,फोटो वायरल

लाहौर में मुलाकात

यह मुलाकात लाहौर में हुई जहां यंग निजी दौरे पर हैं। यंग को कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सलाह देने और उनके पावर हिटिंग कौशल में सुधार करने का श्रेय दिया जाता है। मैक्गर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी पावर हिटिंग से आईपीएल के 2024 सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

पीसीबी बातचीत के बाद बाबर की कप्तानी पर लेगा निर्णय

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान के तौर पर बाबर आजम के भविष्य पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है और मुख्य कोच गैरी क‌र्स्टन तथा पूर्व खिलाड़ियों के साथ सलाह के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। नकवी ने कहा कि वह क‌र्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद से यहां जल्द ही मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय टीम के टी-20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: पीएम की गोद में अंगद बुमराह, जसप्रीत के बेटे के साथ मोदी की मनमोहक तस्वीर वायरल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.