Move to Jagran APP

Ban vs Afg Asia cup 2022: बांग्लादेश के खिलाफ विजयी क्रम जारी रखना चाहेगा अफगानिस्तान

Ban vs Afg Asia cup 2022 पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे और अफगानिस्तान की टीम ने यह मैच शानदार तरीके से जीता था। अफगानिस्तान की टीम अब अपने विजयी क्रम को बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगा।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 07:12 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)
शारजाह, एजेंसी। Ban vs Afg Asia cup 2022: बांग्लादेश की टीम मंगलवार को एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध टी-20 प्रारूप में अपने रिकार्ड में सुधार की आशा के साथ उतरेगी। पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे और अफगानिस्तान की टीम ने यह मैच शानदार तरीके से जीता था। अफगानिस्तान की टीम अब अपने विजयी क्रम को बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगा। 

दूसरी ओर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेशी टीम इस प्रारूप में अपना रिकार्ड बेहतर करना चाहेगी। पिछले साल विश्व कप के बाद से उसने इस प्रारूप में 13 में ये दो ही मैच जीते हैं। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों फजलहक फारूकी और नवीनुल हक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी थी। बांग्लादेश के आलराउंडर मेहदी हसन ने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के दावे का जवाब मैदान पर देगी जिन्होंने उनकी टीम से अफगानिस्तान को बेहतर आंका था।

उन्होंने कहा, 'हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते कि यह टीम अच्छी है या वह टीम खराब है। यह मैदान पर साबित होगा। खराब खेलने पर अच्छी टीम भी हार सकती है और अच्छा खेलने पर बुरी टीम भी जीत सकती है।' हसन ने कहा कि अफगानिस्तान के विरुद्ध पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे पता चलता है कि हम कहां तक जाएंगे और हम कैसा क्रिकेट खेलने वाले हैं क्योंकि इससे टीम की दिशा तय होती है।' उन्होंने कहा, 'अगर यह स्पिन के अनुकूल विकेट होता है तो अच्छा होगा क्योंकि दोनों टीम के पास विश्वस्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मेरा मानना है कि जो टीम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करेगी, वह मैच जीतेगी।'

बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, एबादोत हुसैन, परवेज हुसैन अहमद, मोहम्मद नईम। 

अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर, अहमद, समीउल्लाह शिनवारी, रहमानुल्ला गुरबाज अहमद मलिक, उस्मान गनी, राशिद खान।