Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BAN vs NED Live Streaming: भारत में कैसे फ्री में देख सकते हैं बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स का लाइव मैच, जानें धांसू तरीके

टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स (BAN vs NED) का मुकाबला 13 जून को खेला जाना है। दोनों ही टीमों की उम्मीदें सुपर-8 में पहुंचने पर है। ग्रुप-डी का हिस्सा रहे दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ग्रुप-डी के टॉप पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही अगले दौर के लिए अपनी जगह बना चुकी है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 13 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स (BAN vs NED) का मुकाबला 13 जून को खेला जाना है। दोनों ही टीमों की उम्मीदें सुपर-8 में पहुंचने पर है। ग्रुप-डी का हिस्सा रहे दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

ग्रुप-डी के टॉप पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही अगले दौर के लिए अपनी जगह बना चुकी है। बांग्लादेश की टीम और नीदरलैंड्स की टीम के पास 2-2 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के दम पर बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर है।

ऐसे में जानते है बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला कब, कहां और कैसे भारत में फ्री में देख सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स का मैच कब होगा?

टी20 विश्व कप 2024 का बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स का मैच बुधवार, 13 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच कहां खेला जाएगा?

टी20 विश्व कप 2024 का बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटन स्टेडियम में खेल जाएगा।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टिम पेन ने ऑस्‍ट्रेलिया को दी अजीबोगरीब सलाह, बोले- आखिरी मैच में स्‍कॉटलैंड से हार जाओ; रोचक वजह भी बताई

टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन पर यह मैच फ्री में भी देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

इतना ही दैनिक जागरण पर आप मैच की लाइव अपडेट और मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।