BAN vs NED: बाज की नजर, चीते सी फुर्ती... नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने पकड़ा अद्भुत कैच
टी20 विश्व कप 2024 के 27वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रन से हराया। मैच में नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अद्भुत कैच पकड़ा। अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एंगेलब्रेक्ट के इस कैच की बदौलत लिट्टन दास बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ 1 रन ही बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 27वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रन से मात दी। किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने तंजीद हसन के साथ पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े।
आर्यन दत्त ने दास का विकेट चटकाया
आर्यन दत्त ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर दास को साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के हाथों कैच आउट कराया। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने इस कैच को पकड़ने के लिए जी जान लगा दी। पहले तो वह कई मीटर भागे और फिर उन्होंने हवा में फुल डाइव लगाकर कैच को लपक लिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: नेट रन रेट बिगाड़ सकता है कई टीमों का खेल, जानिए इसे कैसे कैलकुलेट करते हैं
गेंद को नहीं मिली दूरी
आर्यन दत्त की आउट साइड ऑफ गेंद पर लिट्टन दास ने आगे बढ़कर स्लॉगस्वीप करने का प्रयास किया। गेंद हवा में टंग, उसे ऊंचाई तो मिली, लेकिन जितनी दूरी चाहिए थी वह नहीं मिल सकी। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट डीप स्क्वायर लेग से अपनी बायीं ओर तेजी से भागे और उन्होंने बेहतरीन डाइव लगाकर दोनों हाथों से इस कैच को पकड़ लिया। उनके इस कैच की काफी तारीफ हो रही है। दूसरी ओवर लिटन दास बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और वह 1 रन ही बना सके।