BAN vs NED: ईडन में बन गया न्यूनतम दर्शकों का रिकार्ड! 15 हजार से भी कम आए फैंस
बांग्लादेश से मैच देखने वहां के कुछेक हजार लोग कोलकाता नहीं आए होते तो शायद स्टेडियम 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाता। बांग्लादेश के समर्थक दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी टीम के मैचों में भारी भीड़ जुटाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे विफल रहे। गौर करने वाली बात यह है कि वीकेंड होने के बावजूद कोलकाता के क्रिकेटप्रेमी भी मैच देखने नहीं आए।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 28 Oct 2023 04:17 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हमेशा दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला ईडन गार्डेंस स्टेडियम शनिवार को बांग्लादेश-नीदरलैंड्स के मैच के दौरान खाली-खाली नजर आया। 66,000 दर्शकों की क्षमता वाले एशिया के इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम को 15,000 दर्शक भी नहीं जुटे।
बांग्लादेश से मैच देखने वहां के कुछेक हजार लोग कोलकाता नहीं आए होते तो शायद स्टेडियम 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाता। बांग्लादेश के समर्थक दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी टीम के मैचों में भारी भीड़ जुटाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे विफल रहे।
क्रिकेट प्रेमी नहीं पहुंचे मैच देखने
गौर करने वाली बात यह है कि वीकेंड होने के बावजूद कोलकाता के क्रिकेटप्रेमी भी मैच देखने नहीं आए। इसका मुख्य कारण दो विदेशी टीमों में मैच बताया जा रहा है, हालांकि 2011 के विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका-आयरलैंड और नीदरलैंड्स-आयरलैंड में यहां हुए मैच में भी इतनी कम भीड़ नहीं देखी गई थी।यह भी पढ़ें- AUS vs NZ: धर्मशाला में चला Glenn Phillips की फिरकी का जादू, वनडे में पहली बार किया यह कारनामा, दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा नाम