Move to Jagran APP

हसन ने पहले किया मांकड़िग फिर कप्तान लिटन ने बुलाया वापस; खेल भावना देख कीवी खिलाड़ी ने लगा लिया गले

न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हसन महमूद ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी को रन आउट किया। थर्ड अंपायर ने चेक किया और आउट दे दिया। इसके बाद लिटन दास ने उन्हें वापस बुलाया। इस पर सोढ़ी ने हसन को गले लगा लिया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:54 PM (IST)
Hero Image
ईश सोढ़ी के रन आउट होने का वीडियो वायरल। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार, 23 सितंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रन से धूल चटाई। बांग्लादेश की पूरी टीम 41.1 ओवर में 168 रन बनाकर सिमट गई। जितना न्यूजीलैंड की चर्चा है, वहीं इससे ज्यादा ईश सोढ़ी का रन आउट मामले महफिल लूट ले गया।

न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हसन महमूद ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी को रन आउट किया। थर्ड अंपायर ने चेक किया और आउट दे दिया।

सोढ़ी ने हसन को लगाया गले

इस बीच, जब सोढ़ी बाहर जाने लगे तो बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास और हसन महमूद ने उन्हें वापस बुलाया। दिल छू लेने वाले पल में सोढ़ी को अंत में हसन को गले लगाते देखा गया। इस दोनों टीमों की खेल भावना ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है।

ऐसी रही मैच की कहानी

बता करें मैच की तो टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एक समय उल्टा पड़ता दिख रहा था। मुस्तफिजुर रहमान ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज विल यंग को शून्य पर आउट किया। इसके फिन एलन 12 रन बनाकर आउट हो गए। खालिद अहमद ने आठवें ओवर में बोवेस को वापस पवेलियन भेज दिया। इस बीच, हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला।

यह भी पढ़ें- 'वह दूसरी टीम से खेलते...' कुलदीप यादव से तुलना करने पर इंजमाम का मजेदार जवाब, कहा- अपने स्पिनर्स पर है भरोसा

निकोलस ने 61 गेंद में 49 रन बनाए जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्लंडेल ने 66 गेंद में 68 रन बनाए। बाद में, ईश सोढ़ी ने 39 गेंद में 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। महेदी हसन बांग्लादेश के लिए 45 रन बनाकर 3 विकेट लिए। हसन के अलावा खालिद अहमद ने भी तीन विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए जबकि हसन महमूद और नसुम अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- Sachin tendulkar ने PM Modi को दिया खास तोहफा, 330 करोड़ की लागत से Varanasi में बनेगा भव्य स्टेडियम