BAN vs SA: टोनी डी जॉर्जी ने ठोका टेस्ट करियर का पहला शतक, खत्म किया 16 साल का सूखा, बांग्लादेशी गेंदबाजों पर आफत बनकर टूटे
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जमाया है। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। टोनी की ये पारी साउथ अफ्रीका को मुश्किल हालात में जाने से बचाने वाली रही है क्योंकि टीम ने कप्तान एडेन मार्करम का विकेट जल्दी खो दिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार शुरुआत की है और इसका कारण हैं टीम के ओपनर टोनी डी जॉर्जी। टोनी ने चटोग्राम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन वो काम किया है जिसका सपना हर क्रिकेटर देखता है। टोनी ने पहली पारी में शतक जमाया है। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान खुद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने टोनी के साथ मिलकर टीम को एक सधी हुई शुरुआत जरूर दी। मार्करम ने 55 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके शामिल रहे।यह भी पढ़ें- BAN vs SA: 10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने एशियाई जमीन पर जीता टेस्ट मैच, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में बुरी तरह धोया
टोनी ने रचा इतिहास
इसके बाद टोनी ने जिम्मेदारी ली और विकेट पर अपने पैर जमा लिए। इसमें उनको साथ मिला ट्रिस्टन स्टब्स का। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। टोनी ने पहले आसानी से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज पर चौका मार अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इस शतक के लिए उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया जिसमें से आठ में चौके और दो में छक्के जमाए। हर बल्लेबाज का ये सपना होता है कि वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले और शतक जमाए। टोनी ने ये काम कर दिया है।
इससे पहले टोनी का बेस्ट स्कोर 85 था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में बनाया था। टोनी के नाम पांच अर्धशतक भी हैं। टोनी के करियर का ये आठवां टेस्ट मैच है। सात टेस्ट मैचों से वह शतक का इंतजार कर रहे थे। इसी के साथ टोनी ने 16 साल का सूखा खत्म कर दिया है। वह बांग्लादेशी जमीन पर 16 साल बाद 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले साउथ अफ्रीकी ओपन हैं। उनसे पहले साल 2008 में नील मैकेंजी ने 2008 में ऐसा किया था। इसी साल ग्रीम स्मिथ ने भी दो बार 50 रनों से ज्यादा की पारी खेली थी। टोनी बांग्लादेश की जमीन पर 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले अपने देश के तीसरे ओपनर बने हैं।TONY DE ZORZI 💯!!!!!
— Lawrence Bailey ⚪ 🇿🇦 (@LawrenceBailey0) October 29, 2024
It's a Maiden test match century for TDZ! Exceptional test match hundred at the top of the order for SA!! Got through the new ball and gave himself a platform to cash and boy did he cash in!!
Top knock!🔥
Well batted @Tonydezorzi33 👏 #CricketTwitter pic.twitter.com/BsdYzX9BdX
स्टब्स का अर्धशतक
इधर टोनी बांग्लादेशी बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी पूरी सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरे छोर पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस स्टब्स ने धैर्य रखा था। वह दूसरे छोर से स्ट्राइक रोटेट का काम कर रहे थे। टोनी का शतक पर स्ट्राइक रेट 65 से ऊपर का था तो स्टब्स का स्ट्राइक 50 से नीचे था। दोनों ने समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया और टीम को शुरुआती झटके से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- BAN vs SA: Mushfiqur Rahim ने लिखी नई इबारत, बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा