Move to Jagran APP

VIDEO: विवाद, तीखी नोकझोंक और हाई-वोल्टेज ड्रामे के साथ हुआ BAN vs SL मैच का अंत, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया एक-दूसरे से हाथ

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच को वनडे वर्ल्ड कप के सबसे विवादित मैचों में गिना जाएगा। एंजेलो मैथ्यूज के विवाद से शुरू हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा पूरे मुकाबले में देखने को मिला। खिलाड़ियों के बीची तीखी नोकझोंक हर विकेट पर अलग तरह का जश्न और हाथापाई तक की नौबत। वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में वो सबकुछ घटा जिससे यह जेंटलमैन गेम शर्मसार हो सकता था।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:44 PM (IST)
Hero Image
BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच को वनडे वर्ल्ड कप के सबसे विवादित मैचों में गिना जाएगा। एंजेलो मैथ्यूज के विवाद से शुरू हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा पूरे मुकाबले में देखने को मिला। खिलाड़ियों के बीची तीखी नोकझोंक, हर विकेट पर अलग तरह का जश्न और हाथापाई तक की नौबत। वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में वो सबकुछ घटा, जिससे यह जेंटलमैन गेम शर्मसार हो सकता था। हद तो मैच खत्म होने के बाद हुई, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाए।

नहीं मिलाए खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ

पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद पर तन्जीम हसन ने एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ चौका लगाते हुए बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर्स और मैच अधिकारियों से हाथ मिलाए, लेकिन वो बांग्लादेश के डगआउट की तरफ मुड़े तक नहीं। यही हाल बांग्लादेश के प्लेयर्स का भी रहा और उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाड़ियों से हैंड शेक करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

जमकर हुई खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक

श्रीलंका और बांग्लादेश (BAN vs SL) के खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान जमकर नोकझोंक देखने को मिली। मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन को आउट करने के बाद हाथ की घड़ी की ओर इशारा करते हुए जश्न मनाया। वहीं, कप्तान कुशल मेंडिस बांग्लादेश के बल्लेबाजों को उंगली दिखाते हुए कुछ कहते हुए नजर आए। बांग्लादेश के बैटर भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बीच मैदान पर भिड़ते हुए दिखाई दिए। आलम यह रहा कि मैच के आखिरी क्षणों में हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी।

मैथ्यूज के विकेट से पनपा विवाद

दरअसल, सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर देरी से पहुंचे। इसके साथ ही वह मैदान पर टूटे हुए हेलमेट के साथ आए और उन्होंने डगआउट में साथी प्लेयर से दूसरा हेलमेट लाने की मांग की। हालांकि, इसी बीच, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ अंपायर्स से टाइम आउट की अपील कर दी।

यह भी पढ़ें'आप अपने कीर्तिमान के बारे में सोच'... पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने Virat Kohli को बताया स्वार्थी; बैटिंग अप्रोच पर उठाए सवाल

पहली बार में देखकर यह सिर्फ मजाक सा लगा, लेकिन अंपायर ने इस अपील को सीरियस लेते हुए मैथ्यूज को नियमों के अनुसार पवेलियन जाने का फरमान जारी कर दिया। मैथ्यूज ने काफी देर तक इसको लेकर अंपायर और शाकिब से बहस की, लेकिन आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

बांग्लादेश ने मारी बाजी

विवाद और जमकर मचे बवाल के बाद बांग्लादेश की टीम आखिरकार तीन विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। वर्ल्ड कप इतिहास में बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहली बार पटखनी दी। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया।