Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Squad: एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, नूरुल और सैफ की वापसी; पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:42 PM (IST)

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार 22 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। पूर्व कप्तान नजमुल हसन शांतो को टीम में जगह नहीं मिली है। लिटन दास टीम की कप्तानी करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन की तीन साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। सैफ हसन को भी स्क्वाड में जगह मिली है।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए टीम का किया एलान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार, 22 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। विकेटकीपर-बल्लेबाज नूरुल हसन को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार तीन साल पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। दिलचस्प बात यह रही कि पूर्व कप्तान नजमुल हसन शांतो को टीम में जगह नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूरुल के अलावा, सैफ हसन भी डेढ़ साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने आखिरी बार 2023 एशियाई खेलों में बांग्लादेश के लिए खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। नूरुल घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर पिछले कुछ समय से चयन समिति का रुख कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश ए टीम के लिए भी खेला।

    मेहदी हसन मिराज को नहीं मिली जगह

    31 वर्षीय नूरुल ने आखिरी बार नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे मेहदी हसन मिराज 16 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए। उन्हें रिजर्व सूची में रखा गया। मेहदी के अलावा, सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद को एशिया कप के लिए स्टैंड-बाय के रूप में चुना गया था।

    शांतो को भी किया गया नजरअंदाज

    दिलचस्प बात यह है कि पूर्व टी20I कप्तान नजमुल हुसैन को स्टैंड-बाय सूची में भी जगह नहीं मिली। बांग्लादेश टीम 30 अगस्त से सिलहट में नीदरलैंड्स के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी यही खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लिटन दास टीम की कप्तानी करेंगे।

    एशिया कप और नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम-

    लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन

    स्टैंडबाय (केवल एशिया कप के लिए): सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद

    यह भी पढ़ें- Hong Kong Squad: हांगकांग ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित की टीम, 'बाबर' को बनाया उप-कप्तान