BAN vs ZIM: आखिरी दो टी-20 मैचों के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ एलान, Shakib Al Hasan की वापसी; CSK के स्टार बॉलर को भी मिली जगह
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले चौथे और पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। शाकिब ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में खेला था। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। शाकिब अल हसन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं, आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को भी जगह दी गई है। बांग्लादेश पहले ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
शाकिब अल हसन की हुई वापसी
शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है। शाकिब ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में खेला था। भारत की सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में शाकिब को आंखों में परेशानी आई थी, जिसके चलते उनको आराम करने की सलाह दी गई थी। शाकिब न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में भी शाकिब को आराम दिया गया था।
यह भी पढ़ें- DC Playoffs Scenario: राजस्थान पर मिली जीत से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुले प्लेऑफ के दरवाजे, जानिए कैसे मिल सकता है अंतिम चार का टिकट
मुस्ताफिजुर रहमान को मिली जगह
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। मुस्ताफिजुर को पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए आराम दिया गया था। इसके साथ ही सौम्य सरकार की भी टीम में वापसी हुई है। सरकार अपनी घुटने की इंजरी से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं, जो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी।
बांग्लादेश के पास 3-0 की बढ़त
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम 3-0 से आगे चल रही है। पहले टी-20 मैच को बांग्लादेश ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने 6 विकेट से मैदान मारा था। तीसरे टी-20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 9 रन से पटखनी दी थी।आखिरी दो टी-20 मैचों के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, तन्जीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्वदय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, मेहंदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तन्जीम हसन शकिब, सौम्य सरकार, तन्वीर इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।