T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान, सुल्ताना को मिली कमान, युवा खिलाड़ियों की खुली किस्मत
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने से शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में स्पिनरों का बोलबाला रहा है। बांग्लादेश में ही इस वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना था लेकिन वहां के हालात के कारण इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया गया जहां तीन अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले विमंस टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। अपने पहले खिताब की तलाश में लगी बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत से 15 दिन पहले टीम की घोषणा की है। वर्ल्ड कप में टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी निगार सुल्ताना पर होगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए स्पिनरों से सजी टीम चुनी है। निगार सुल्ताना खुद एक बेहतरीन स्पिनर हैं। 15 सदस्यीय टीम में बाएं और दाएं हाथ की स्पिनरों का बोलबाला है।
यह भी पढ़ें- विमंस टी-20 विश्व कप में मिलेगी पुरुषों के समान प्राइस मनी, विनर को मिलेंगे 20 करोड़
इन लोगों पर जिम्मेदारी
निगार के अलावा टीम में नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, राबेया, सुल्तान खातुन और फाहिमा खातुन जैसी स्पिनर हैं। वहीं युवा मारुफ अख्तर, जहांनारा आलम,रितू मोनी और शोभना मोस्त्री के कंधों पर तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। बांग्लादेश को इस वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी में रखा गया है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें भी हैं।
बांग्लादेश ने अभी तक एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। इस टीम ने साल 2014 में अपना बेस्ट दिया था और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को मात दी थी। बांग्लादेश इस बार खिताब अपने नाम करने और अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश को अपना पहला मैच तीन अक्तूबर को स्कॉटलैंड से खेलना है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम
निगार सुल्तान (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातुन, शोर्ना अख्तर, मारूफ अख्तर, राबेया, रितू मोनी, शोभना मोस्त्री, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुल्ताना खातुन, जहांआरा आलम, फाहिमा खातुन, ताज नेहार, दिशा बिस्वास, शाती रानी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: 3 अक्टूबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज, अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से टकराएगी भारतीय टीम; देखें पूरा शेड्यूल