Move to Jagran APP

PAK vs BAN: क्‍या आप जानते हैं कि बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट में कितनी टीमों को हराया? पाकिस्‍तान को मात देकर रचा इतिहास

बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को उसके घर में 10 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेशी टीम ने टेस्‍ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्‍तान को मात दी। यह बांग्‍लादेश की टेस्‍ट इतिहास में 20वीं जीत रही। बांग्‍लादेश ने विदेशी सरजमीं पर सातवीं टेस्‍ट सीरीज जीत दर्ज की। चलिए आपको बताते हैं कि बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक कितनी टीमों को मात दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 26 Aug 2024 08:37 PM (IST)
Hero Image
बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से मात दी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को पहली बार टेस्‍ट क्रिकेट में मात देकर इतिहास रच दिया। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

यह बांग्‍लादेश की टेस्‍ट इतिहास में 20वीं जीत रही। वहीं, विदेशी सरजमीं पर उसने सातवां टेस्‍ट मैच जीता। पाकिस्‍तान दुनिया की 9वीं टीम बन गई है, जिसे बांग्‍लादेश के हाथों शिकस्‍त मिली। बांग्‍लादेश टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को मात देने वाला 9वां देश भी बना। इसके अलावा बांग्‍लादेश रावलपिंडी में टेस्‍ट जीतने वाली पांचवीं टीम बनी।

बता दें कि बांग्‍लादेश ने अब तक कुल 9 टीमों को टेस्‍ट क्रिकेट में मात दी है। बांग्‍लादेश ने अपने सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच जिंबाब्‍वे के खिलाफ जीते। बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट में जिंबाब्‍वे को कुल 8 टेस्‍ट मैचों में मात दी। चलिए आपको बताते हैं कि बांग्‍लादेश ने कब और किस टीम को टेस्‍ट क्रिकेट में मात दी।

बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट में टीमों को दी मात
विरोधी अंतर स्‍थान साल
जिंबाब्‍वे 226 रन से जीत चट्टोग्राम (घर) 2005
वेस्‍टइंडीज 95 रन से जीत किंग्‍सटाउन (विदेश) 2009
वेस्‍टइंडीज 4 विकेट से जीत सेंट जॉर्ज (विदेश) 2009
जिंबाब्‍वे 143 रन से जीत हरारे (विदेश) 2013
जिंबाब्‍वे 3 विकेट से जीत मीरपुर (घर) 2014
जिंबाब्‍वे 162 रन से जीत खुलना (घर) 2014
जिंबाब्‍वे 186 रन से जीत चट्टोग्राम (घर) 2014
इंग्‍लैंड 108 रन से जीत मीरपुर (घर) 2016
श्रीलंका 4 विकेट से जीत कोलं‍बो (विदेश) 2017
ऑस्‍ट्रेलिया 20 रन से जीत मीरपुर (घर) 2017
जिंबाब्‍वे 218 रन से जीत मीरपुर (घर) 2018
वेस्‍टइंडीज 64 रन से जीत चट्टोग्राम (घर) 2018
वेस्‍टइंडीज एक पारी और 184 रन से जीत मीरपुर (घर) 2018
जिंबाब्‍वे एक पारी और 106 रन से जीत मीरपुर (घर) 2020
जिंबाब्‍वे 220 रन से जीत हरारे (विदेश) 2021
न्‍यूजीलैंड 8 विकेट से जीत माउंट मॉनगनुई (विदेश) 2022
आयरलैंड 7 विकेट से जीत मीरपुर (घर) 2023
अफगानिस्‍तान 546 रन से जीत मीरपुर (घर) 2023
न्‍यूजीलैंड 150 रन से जीत सिलहट (घर) 2023
पाकिस्‍तान 10 विकेट से जीत रावलपिंडी (विदेश) 2024
यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की फिर हुई घर में बेइज्‍जती, बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट में पहली बार दी शिकस्‍त

यह भी पढ़ें: Shahid Afridi का फूटा गुस्सा, BAN के हाथों मिली हार के बाद बताई पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी