सेना के साए में होगा T20 World Cup 2024! बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मांगी मदद
बांग्लादेश में आंतरिक कलह के कारण हालत अच्छे नहीं हैं। शेख हसीना को आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर जाना पड़ा। ऐसे में आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए दो महीने बाद होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराना पहली चुनौती बना हुआ है। इसके लिए बीसीबी ने अब अपने देश की सेना से मदद मांगी है।
पीटीआई, ढाका: बांग्लादेश में मौजूदा समय में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सेना के प्रमुख से इस साल तीन से 20 अक्टूबर तक होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के आयोजन के लिए सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को भारत, श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराने के कयास लगाए जा रहे हैं।
महिला टी-20 विश्वकप बांग्लादेश के सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाना है। बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद ने कहा कि बांग्लादेश टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराने की कोशिश कर रहा है और हमने विश्वकप के लिए सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है।