IND vs BAN: बुलंद हौसलों के साथ चेपॉक में उतरी बांग्लादेश टीम, पाकिस्तान के बाद भारत के खिलाफ उलटफेर को बेताब
2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रविवार को बांग्लादेश टीम भारत पहुंची थी। मेहमान टीम चेन्नई एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गई थी। अब बांग्लादेश टीम ने टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की। बांग्लादेश क्रिकेट ने एक्स पर अभ्यास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रविवार को बांग्लादेश टीम भारत पहुंची थी। मेहमान टीम चेन्नई एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गई थी। इस दौरान टीम का भव्य स्वागत हुआ था। अब बांग्लादेश टीम ने टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की। भारतीय टीम भी चेन्नई में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है।
बांग्लादेश के हौसले बुलंद
पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में धूल चटाकर आ रही बांग्लादेश टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में यह टीम अब भारत के खिलाफ भी इतिहास रचना चाहेगी। बांग्लादेश ने अब तक टेस्ट में भारत को नहीं हराया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से मैन इन ब्लू ने 11 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में बांगलदेश टीम की कोशिश चेन्नई में बड़ा उलटफर करने पर होगी।
बांग्लादेश क्रिकेट ने शेयर की तस्वीरें
बांग्लादेश क्रिकेट ने एक्स पर अभ्यास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें देखा जा सकता है बांग्लादेश के प्लेयर्स ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग का भी अभ्यास किया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, 'चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में बांग्लादेश टीम के पहले अभ्यास सत्र की तस्वीरें।'Snaps from the Bangladesh team's first practice session at the M. A. Chidambaram Stadium in Chennai.
Photo Credit: Tamil Nadu Cricket Association#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/EtVhrYgyGv
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 16, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचेगी भारतीय टीम! पाकिस्तान को पछाड़ने का शानदार मौका
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर- ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर