Move to Jagran APP

PAK vs BAN: 145KMH की रफ्तार से बीट हुआ बांग्लादेशी बल्लेबाज, गोली की स्पीड से स्टंप ले उड़ी गेंद

हारिस रऊफ द्वारा ली गई कैसल तौहीद हृदय की विकेट का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल घटना 10वें ओवर की है। रऊफ 10वां ओवर फेंकने के लिए आए और उन्होंने 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर बल्लेबाजों को चौंका दिया। मोहम्मद नईम को कॉट एंड बोल्ड करके वापस भेजा। उसके बाद तौहीद हृदय को क्लीन बोल्ड कर दिया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 08:37 PM (IST)
Hero Image
Towhid Hridoy को रऊफ ने किया क्लीन बोल्ड। फोटो- एपी
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने नई गेंद से कहर मचाया। इसके बाद हारिस रऊफ ने अपने पहले स्पेल के पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर सारी सुर्खियां बटोर लीं। उन्होंने सबसे पहले मोहम्मद नईम को कॉट एंड बोल्ड करके वापस भेजा, लेकिन कैसल तौहीद हृदय के लिए उनकी डिलीवरी शानदार थी।

हारिस रऊफ द्वारा ली गई कैसल तौहीद हृदय की विकेट का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, घटना 10वें ओवर की है। रऊफ 10वां ओवर फेंकने के लिए आए और उन्होंने 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर बल्लेबाजों को चौंका दिया। फुल लेंथ की अंदर आती गेंद को खेलने के चक्कर में हृदय स्पीड से मात खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।

अभी तक हासिल कर चुके हैं 7 विकेट

बात दे कि रऊफ मौजूदा एशिया कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तक तीन मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन अफरीदी 7 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।  

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद