BBL Finals: IPL में Gujarat Titans के 10 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने किया धमाका, घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को बनाया BBL चैंपियन
Spencer Johnson बिग बैश लीग (BBL 13) के 13वें सीजन का खिताब ब्रिसबेन हीट टीम ने जीत लिया है। दूसरी बार ब्रिसबेन टीम ने ये खिताब अपने नाम किया। 24 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच में ब्रिसबेन टीम ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से धूल चटाई। ब्रिस्बेन हीट टीम की तरफ से स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने फाइनल मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Spencer Johnson BBL Final: बिग बैश लीग (BBL 13) के 13वें सीजन का खिताब ब्रिसबेन हीट टीम ने जीत लिया है। दूसरी बार ब्रिसबेन टीम ने ये खिताब अपने नाम किया। 24 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच में ब्रिसबेन टीम ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से धूल चटाई।
ब्रिस्बेन हीट टीम की तरफ से स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने फाइनल मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए। उन्होंने ये विकेट उस वक्त लिए जब सिडनी सिक्सर्स का स्कोर 112 रन था। ऐसे में स्पेंसर जॉनसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर ब्रिस्बेन हीट बीबीएल के 13वें सीजन का खिताब जीत सकी।
Spencer Johnson ने BBL के फाइनल मैच में गेंद से बरपा कहर
दरअसल, बीबीएल के 13वें सीजन का खिताब ब्रिस्बेन हीट ने जीत लिया। ये खिताब उन्होंने दूसरी बार अपने नाम किया। बीबीएल फाइनल मैच में स्पेंसर जॉनसन ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और विरोधी टीम सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों की बैंड बजाई। स्पेंसर ने बीबीएल के पूरे सीजन में 19 विकेट चटकाए, लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि अगले महीने वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया की टी20आई सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।यह भी पढ़ें:BBL Final 2023-24: ब्रिस्बेन हीट ने खत्म किया 11 साल का सूखा, एकतरफा मुकाबले में सिडनी को हराकर दूसरी बार जीता खिताब