BBL VIDEO: 'सिर पर लगी चोट, बहा खून...', बिग बैश लीग के मैच में खौफनाक हादसा देख दहशत में आया कंगारू खेमा!
5 जनवरी 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्टार्स की टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही थी जहां सभी बैटर्स नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ सैम हार्पर ने एक गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया लेतिन इस गेंद को वह हिट करने से चूक गए और गेंद उनके सिर पर लगी और वह चोटिल हो गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Big Bash League 2024 Video: बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर ट्रेनिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके सिर में चोट लगने के बाद वह जमीन पर गिरे और उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि, उनकी हालत फिलहाल बेहतर बताई जा रही है।
BBL: Sam Harper ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए चोटिल, तुरंत अस्पताल ले जाया गया
दरअसल, 5 जनवरी 2024 को BBL (बिग बैश लीग) में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्टार्स की टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही थी, जहां सभी बैटर्स नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ सैम हार्पर ने एक गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेतिन इस गेंद को वह हिट करने से चूक गए और गेंद उनके सिर पर लगी। तेज रफ्तार वाली गेंद उन्हें हिट कर गई, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए।
हार्पर के गले में गहरा घाव भी आया और खून निकलने लगा। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पूरी जांच हुई। उन्हें चोटिल होता देख पूरा कंगारू खेमा दहशत में आ गया और फिर प्रैक्टिस सेशन को रद्द किया गया।
इस बीच मेलबर्न स्टार्स ने एक बयान जारी किया और बताया कि हार्पर को बैटिंग के दौरान गेंद लगी और फिर उन्हें आनन-फानन में अस्पतास ले जाया या। क्लब ने फैंस से हार्पर की निजता का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी स्थिति पर अपडेट जल्द ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान से भिड़ने को तैयार है भारत, नोट कर लीजिए टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
बता दें कि बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में मेलबर्न स्टार्स टीम का मुकाबला आज यानी 6 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेल जाना है।
Club Statement: Sam Harper was struck in the head whilst batting at training this evening at the MCG and subsequently taken to hospital in a stable condition. We ask that you respect his privacy at this time. The club will provide further updates when they come to hand.
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 5, 2024