Move to Jagran APP

BCCI Annual Contract: BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान, युवा खिलाड़ियों की लगी लॉटरी; Ishan और Shreyas पर गिरी गाज

BCCI and Players Annual Contract बीसीसीआई ने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 की घोषणा की कर दी है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई है। वहीं बीसीसीआई के नियमों की अनदेखी करने के चलते श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्स से बाहर कर दिया गया है। वहीं युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की लॉटरी लग गई है। उन्हें ग्रेड बी में शामिल कर किया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 28 Feb 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
बीसीसीआई ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI Annual Contract List: बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान कर दिया। बीसीसीआई द्वारा जारी खिलाड़ियों का रिटेनरशिप 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए मान्य रहेगा। ग्रेड ए प्लस की श्रेणी में मात्र चार खिलाड़ियों को जगह दी गई। वहीं, युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को ग्रेड बी में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 की घोषणा की कर दी है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई है। वहीं, बीसीसीआई के नियमों की अनदेखी करने के चलते श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्स से बाहर कर दिया गया है।

ग्रेड ए+ (4 खिलाड़ी)

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा

ग्रेड ए (6 खिलाड़ी)

आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या

ग्रेड बी (5 खिलाड़ी)

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल

ग्रेड सी (15 खिलाड़ी)

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'वह भारतीय टीम का अगला MS Dhoni...' Suresh Raina ने कर दी इस खिलाड़ी से तुलना, तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

ध्रुव जुरेल और सरफराज हो सकते हैं शामिल

इसके अलावा जो खिलाड़ी जारी समय सीमा के भीतर न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20I खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं। उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। ध्रुव जुरेल और सरफराज खान अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो वह ग्रेड सी में अपने आप शामिल हो जाएंगे।

फास्ट बॉलिंग अनुबंध की हुई है सिफारिश

वहीं, राष्ट्रीय चयन समिति ने बीसीसीआई से फास्ट बॉलिंग अनुबंध की भी सिफारिश की है। इसमें आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत लगाने की सिफारिश की गई है। 

यह भी पढ़ें- PSL 2024: Usama Mir ने पाकिस्तान सुपर लीग में रचा इतिहास, 6 विकेट लेने वाले बने पहले स्पिन गेंदबाज