Move to Jagran APP

BCCI ने दलीप ट्रॉफी स्‍क्वॉड की घोषणा की; शुभमन गिल, अभिमन्‍यु ईस्‍वरन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर करेंगे कप्‍तानी

Duleep Trophy squads भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी 2024-2025 के पहले दौर की टीमों की घोषणा की। टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल अभिमन्यु ईस्‍वरन रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्‍त किया गया है। दलीप ट्रॉफी 2024-2025 की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से होगी। यह टूर्नामेंट अनंतपुर आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 14 Aug 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
टीम ए के कप्‍तान हैं शुभमन गिल। इमेज- सोशल मीडिया
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी 2024-2025 के पहले दौर की टीमों की घोषणा की। टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल, अभिमन्यु ईस्‍वरन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्‍त किया गया है।

5 सितंबर से होगी शुरुआत 

दलीप ट्रॉफी 2024-2025 की शुरुआत 5 सितंबर, 2024 से होगी। टूर्नामेंट अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

श्रेयस अय्यर के पास वापसी का मौका

इसके अलावा श्रेयस अय्यर के पास अच्‍छा प्रदर्शन कर भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी करने का मौका है। वह इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद उन्‍हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट में भी जगह नहीं मिली थी।  

टीम ए

शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र , शास्वत रावत।

टीम बी

अभिमन्‍यु ईस्‍वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

टीम सी

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के लिए खास है पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस, 17 साल की उम्र में छुड़ाए थे अंग्रेजों के छक्‍के

टीम डी

श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर),सौरभ कुमार।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच अनुभव के मामले में पारस म्हाम्ब्रे से 50 गुना आगे, दोनों के आंकड़ों की तुलना करना भी बेमानी