Move to Jagran APP

Rishabh Pant और Jasprit Bumrah ने वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले शुरू किया अभ्‍यास, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

BCCI Update on Team India Injured Players बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय टीम के पांच खिलाड़‍ियों की मेडिकल अपडेट जारी की है। बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह प्रसिद्ध कृष्‍णा केएल राहुल श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की मेडिकल अपडेट दी है। जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने अभ्‍यास शुरू कर दिया है। बुमराह कुछ अभ्‍यास मैचों में हिस्‍सा लेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 21 Jul 2023 07:39 PM (IST)
Hero Image
Rishabh Pant and Jasprit Bumrah fitness status: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच भारतीय खिलाड़‍ियों की मेडिकल और फिटनेस अपडेट जारी की है, जो इस समय बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर गेंदबाजी का अभ्‍यास शुरू कर दिया है।

ऋषभ पंत ने भी काफी सुधार किया है और इंडौर में बल्‍लेबाजी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया, ''बीसीसीआई पांच खिलाड़‍ियों की मेडिकल और फिटनेस अपडेट जारी कर रहा है, जो कि बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं।''

तेज गेंदबाजों का क्‍या है हाल?

विज्ञप्ति में बताया गया कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्‍णा अपने रिहैब के आखिरी चरण में हैं और नेट्स पर पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने कहा, ''दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैब के आखिरी चरण में हैं और नेट्स पर पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी एनसीए द्वारा आयोजित कुछ अभ्‍यास मैच में हिस्‍सा लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी प्रगति से खुश है और प्रैक्टिस मैच के बाद अपना निर्णायक फैसला देगी।''

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की कैसी है फिटनेस?

बीसीसीआई ने इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी अपडेट दी। बोर्ड ने विज्ञप्ति में बताया, ''दोनों बल्‍लेबाजों ने नेट्स पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास शुरू कर दिया है और इस समय स्‍ट्रेंथ व फिटनेस ड्रिल्‍स से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी प्रगति से संतुष्‍ट है और आगामी दिनों में इनकी शैली और ताकत को बढ़ाने पर ध्‍यान देगी।''

ऋषभ पंत का क्‍या है हाल?

ऋषभ पंत पर भी बीसीसीआई ने अहम अपडेट जारी की है। बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ''ऋषभ पंत ने अपने रिहैब में काफी प्रगति की है और नेट्स पर बल्‍लेबाजी व विकेटकीपिंग का अभ्‍यास शुरू कर दिया है। वो इस समय फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं जो उनके लिए बनाया गया है। इसमें ताकत, लचीलापन और दौड़ शामिल है।''

बता दें कि ये पांचों खिलाड़ी विश्‍व कप 2023 में जगह पाने के कड़े दावेदार हैं और प्रमुख टूर्नामेंट से पहले फिट होने के लिए जोरदार मेहनत कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के साथ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्‍मीद है।