BCE: 3 ग्राउंड और 86 पिच, नए NCA में खिलाड़ियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं; जानें क्या-क्या है खास
BCCI inaugurates New National Cricket Academy बीसीसीआई ने बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) खोली है जिसे बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नाम दिया गया है। अकादमी 40 एकड़ में फैली है। इसमें 86 पिचें और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और अन्य खास लोग मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने बेंगलुरु में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। यह पुराने नेशनल क्रिकेट अकादमी से बिल्कुल अलग वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने BCE का उद्घाटन किया। यह नया एनसीए 40 एकड़ में फैला है और यह अब भारत में क्रिकेट का सेंटर होगा।
इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल मिलाकर तीन ग्राउंड और 86 पिच होंगे। इसमें इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर पिच होंगे, ताकि किसी भी मौसम में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें। इस सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
क्या हैं नए NCA (BCE) की खूबियां
- ग्राउंड ए प्रमुख खेल का मैदान होगा।
- यहां पर मुंबई के लाल मिट्टी वाली पिच होगी।
- ग्राउंड में एडवांस फ्लडलाइट और ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा होगी।
- ग्राउंड बी और सी पर प्रैक्टिस की सुविधा होगी।
- यहां 75 यार्ड की बाउंड्री होगी।
- यहां 11 मांड्या मिट्टी वाली और 9 ब्लैक कॉटन मिट्टी वाली पिच होंगी।
- ग्राउंड्स को इंग्लिश काउंटी मैदान की तरह बनाया गया है।
- यहां 45 आउटडोर नेट पिचें प्रैक्टिस के लिए बनाई गई हैं।
- छह आउटडोर रनिंग ट्रैक्स बनाए गए हैं।
- क्रिकेट खिलाड़यों के साथ एथलीटों को भी मिलेंगी सुविधाएं