Move to Jagran APP

क्या KKR को छोड़ पाएंगे गंभीर, शाहरुख ने 10 साल के लिए सौंपी है टीम; BCCI ने किया संपर्क

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया है। मौजूदा समय में गौतम गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या गंभीर बीसीसीआई के ऑफर पर विचार करते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

By abhishek tripathiEdited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 17 May 2024 11:23 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता छोड़ पाएंगे गौतम गंभीर। फोटो- सोशल मीडिया
अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के साथ जून में समाप्त हो रहा है। द्रविड़ वर्तमान में इस पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में इस महत्वपूर्ण पदभार के लिए बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश जोर-शोर से शुरू कर दी है।

इस संबंध में बोर्ड ने केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर से भी संपर्क किया है। हालांकि, गंभीर इसके लिए कितने संजीदा हैं ये अभी नहीं पता चल पाया है। गंभीर के एक करीबी ने यह तो माना कि उनसे बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए संपर्क किया है, लेकिन उसके आगे क्या बात हुई ये पता नहीं चला है। एक सूत्र का कहना है कि जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे और कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरुख खान से उनकी बात हुई तो ऐसा ऑफर मिला कि वह खुद को रोक नहीं पाए।

10 साल के लिए सौंपी है केकेआर

शाहरुख ने गंभीर से कहा था कि आपको 10 साल तक मेरी टीम संभालनी है, आपको इसके लिए जितनी भी फीस चाहिए उसे खाली पड़ी चेक में भर लें। गंभीर के मेंटर बनने के बाद केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में सबसे ज्यादा 19 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। निश्चित तौर पर ऐसे प्रदर्शन से शाहरुख और उनकी टीम बहुत खुश है।

सारा ध्यान आईपीएल पर 

गंभीर के एक करीबी ने कहा कि देखिए फिलहाल तो गंभीर गुवाहाटी में हैं और फिल सॉल्ट का विकल्प खोज रहे हैं। इंग्लिश क्रिकेटर सॉल्ट स्वदेश लौट गए हैं। सॉल्ट और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने इस सत्र में केकेआर को बहुत मैच जिताए हैं। सूत्र ने कहा कि अभी तो सारा ध्यान ये है कि केकेआर किस तरह आईपीएल जीते।

लक्ष्मण ही फिलहाल एक मात्र विकल्प

वहीं, बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा कि अगर सर्वमान्य विकल्प की बात करें तो फिलहाल वह नाम वीवीएस लक्ष्मण ही हैं, लेकिन वह अभी कोच बनना नहीं चाहते। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं। जहां तक गंभीर की बात है तो बीसीसीआई ऐसे कोच को चाहता है जो और ज्यादा अनुभवी हो, जो वर्तमान खिलाडि़यों से बहुत ज्यादा सीनियर हो।

मालूम हो कि आइपीएल के वर्तमान सत्र की समाप्ति 26 मई को होगी और इस पद के आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है। बीसीसीआइ ने इस बार साढ़े तीन वर्ष के कोच के लिए आवेदन निकाला है। अब जो कोच बनेगा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर रहेगा।

लक्ष्मण की प्राथमिकता एनसीए

वीवीएस लक्ष्मण विगत तीन सालों से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार भारतीय टीम का कार्यभार संभाला है और यही कारण है कि बीसीसीआई के लिए वह पहली पसंद हैं। वीवीएस लक्ष्मण को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, वर्तमान में वीवीएस एनसीए के कार्यों में व्यस्त हैं।

विगत ढाई वर्षों में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और वह नहीं चाहते हैं कि वह एनसीए को बीच में छोड़कर मुख्य कोच की भूमिका को निभाएं। दरअसल, लक्ष्मण से पहले राहुल द्रविड़ ही एनसीए के प्रमुख थे। ऐसे में लक्ष्मण के मुख्य कोच बनने से एनसीए में निदेशक के लिए भी बीसीसीआइ को उपयुक्त निदेशक ढूंढ़ना पड़ेगा जो उनके लिए दोहरी चुनौती होगी।

यह भी पढे़ं- Report: BCCI ने Gautam Gambhir को दिया मुख्य कोच बनने का ऑफर, KKR का छोड़ देंगे साथ?