Move to Jagran APP

BCCI ने पांच साल बाद इस राज्य क्रिकेट संघ की मान्यता बहाल की

BCCI ने पांच वर्ष बाद आरसीए की मान्यता बहाल कर दी हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 07 Sep 2019 08:20 PM (IST)
Hero Image
BCCI ने पांच साल बाद इस राज्य क्रिकेट संघ की मान्यता बहाल की
जयपुर, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने पांच वर्ष बाद राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की मान्यता बहाल कर दी हैं। बीसीसीआइ ने आरसीए के नए संविधान को मंजूरी दे दी है। अब आरसीए के नए सिरे से चुनाव होंगे और राजस्थान में क्रिकेट की प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

आरसीए अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद आइपीएल मैच कराने और बीसीसीआइ से प्रतिबंध हटवाने का वादा किया था। आइपीएल मैच कराए जा चुके है और अब बीसीसीआई का प्रतिबंध भी हट गया। मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा कि हमने बीसीसीआइ की शर्ते मानते हुए संविधान में बदलाव किया था। इसे बीसीसीआइ ने मंजूर कर लिया है। इसके बाद बीसीसीआइ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी हो सकेगा।

आरसीए पर 6 मई 2014 को प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष बने थे। प्रतिबंध के कारण आरसीए को बीसीसीआइ से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिल पा रही थी और न आइपीएल मैच हो पा रहे थे। 2017 में अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. जोशी ने वर्ष 2018 में आइपीएल मैचों की फिर शुरुआत करवाई और अब इसकी मान्यता भी बहाल हो गई है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें