Move to Jagran APP

BCCI: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआइ ने भंग की चयन समिति

बीसीसीआइ सूत्रों के मुताबिक चेतन को गत 18 अक्टूबर को हुई बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान पद से हटा दिया गया था। चेतन के कार्यकाल में भारत टी-20 विश्व कप 2021 के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay SavernUpdated: Fri, 18 Nov 2022 11:06 PM (IST)
Hero Image
BCCI ने मौजूदा चयन समिति को बर्खास्त कर दिया (एपी फोटो)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भारत के टी-20 विश्व कप में हार के बाद कड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया। इस चयन समिति में मौजूदा समय में चेतन (उत्तर जोन) के अलावा सुनील जोशी (दक्षिण जोन), हरविंदर सिंह (मध्य जोन) और देबाशीष मोहांती (पूर्व जोन) शामिल थे। आबे कुरुविला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पश्चिम जोन से चयन समिति में कोई शामिल नहीं था।

बीसीसीआइ सूत्रों के मुताबिक, चेतन को गत 18 अक्टूबर को हुई बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान पद से हटा दिया गया था। चेतन के कार्यकाल में भारत टी-20 विश्व कप 2021 के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था, जबकि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली थी। यहां तक कि हाल ही में आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में भी भारत का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के साथ समाप्त हो गया था और टीम एक बार फिर आइसीसी ट्राफी जीतने से वंचित रह गई थी। हालांकि, यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि रोजर बिन्नी के नेतृत्व वाली बीसीसीआइ मौजूदा चयन समिति को हटाकर नई समिति गठित करेगी।

बीसीसीआइ ने मांगे आवेदन : चयन समिति भंग करने के तुरंत बाद बीसीसीआइ ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे है। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति जारी कर सीनियर पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे। राष्ट्रीय चयन समिति के पांच पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार वही होंगे जिन्होंने कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। इसके अलावा उम्मीदवार कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है।