Move to Jagran APP

BCCI Selection Committee: सेलेक्शन कमेटी से बर्खास्त किए गए चेतन शर्मा ने दोबारा किया अप्लाई, रोचक हुआ मुकाबला

BCCI Selection Committee बीसीसीआइ द्वारा बर्खास्त किए गए सेलेक्शन पैनल के सदस्य चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने दोबारा इस पद के लिए अप्लाई किया है। कहा जा रहा है कि इस पद के लिए 60 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 01 Dec 2022 08:30 AM (IST)
Hero Image
BCCI Selection Committee: चेतन शर्मा, पूर्व चीफ सेलेक्टर (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में टीम की असफलता के बाद बीसीसीआइ ने पहला बड़ा एक्शन मौजूदा सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करके लिया था। बीसीसीआइ ने तत्काल इसके लिए आवेदन भी मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 28 नवंबर थी। लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है, उसने सेलेक्टर की रेस को और दिलचस्प बना दिया है।

दरअसल इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा गया है कि सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने इस पद के लिए फिर से आवेदन किया है। हालांकि इसकी उम्मीद न के बराबर ही है कि उन्हें फिर से कोई मौका मिले।

इस पद के लिए पूर्व खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर आवेदन किया है और कहा ये जा रहा है कि अब तक 60 से भी ज्यादा आवेदन किए जा चुके हैं, जिसमें चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं। हालांकि, कमेटी का हिस्सा रहे दो अन्य सदस्य सुनील जोशी और देवाशिष मोहंती ने फिर से आवेदन नहीं किया है।

बीसीसीआई के पांच सदस्यीय चयन समिति का सदस्य बनने की इच्छा रखने वाले कुछ पूर्व क्रिकेटरों को छोड़कर किसी भी बड़े नाम से आवेदन नहीं मिला है। हालांकि, कल इस बात को लेकर भी चर्चा थी कि पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी ने भी इस पद के लिए आवेदन दिया है, लेकिन उन्होंने फौरन ट्वीट कर इसका खंडन किया।

इस पद के लिए जिन बड़े नामों ने आवेदन किया है, उसमें पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास और अजय रात्रा जैसे नाम शामिल हैं। जल्द ही बीसीसीआइ द्वारा इन आवेदकों का इंटरव्यू किया जाएगा। नई सेलेक्शन कमेटी का पहला टास्क 2023 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम चुनना होगा।

आवेदन के लिए पात्रता 

5 साल या इससे पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों।

इसके अलावा 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों।

नई सेलेक्शन कमेटी के लिए बड़ी चुनौतियां

  • 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना
  • स्प्लिट कैपटेंसी को लेकर अपना स्टैंड साफ करना
  • 2024 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर युवा टीम तैयार करना