BCCI Selection Committee: सेलेक्टर की रेस में वेंकटेश प्रसाद का नाम सबसे आगे-रिपोर्ट
BCCI Selection Committee सेलेक्टर के लिए अप्लाई की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है। अब खबर सामने आ रही है कि इस रेस में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम सबसे आगे है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआइ ने मौजूदा कमेटी को बर्खास्त कर दिया था।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 01 Dec 2022 05:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद नए सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे हैं। 28 नवंबर को इस पद के लिए अप्लाई की आखिरी तारीख थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वेंकटेश प्रसाद का अनुभव उनकी दावेदारी को सबसे मजबूत बनाती है। इससे पहले पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा द्वारा दोबारा इस पद के लिए अप्लाई करने की खबर भी सामने आई थी।
वेंकटेश प्रसाद की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 1996-2001 के बीच क्रिकेट खेली है। इस दौरान उन्होंने 33 टेस्ट मैच और 161 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम कुल 292 इंटरनेशनल विकेट है।
इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 2008-09 में आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के लिए बतौर गेंदबाजी कोच काम किया।
बतौर सेलेक्टर भी रहा है अनुभव
वेंकटेश प्रसाद के पास बतौर सेलेक्टर का भी अनुभव है। वह 2016-18 के बीच अंडर-19 क्रिकेट के लिए बतौर सेलेक्टर काम कर चुके हैं। उनके द्वारा चुनी गई अंडर-19 टीम ने एक बार 2016 में फाइनल में जगह बनाई और 2018 में चैंपियन भी बनी।
वेंकटेश प्रसाद के अलावा डी वासु और कंवलजीत सिंह ने भी इस पद के लिए अप्लाई किया है, लेकिन कंवलजीत सिंह की उम्र 64 साल है, जबकि इसके लिए योग्यता 60 साल रखी गई है। वेस्ट जोन से सलील अंकोला, नयन मोंगिया और समीर दिघे का नाम भी रेस में है। ईस्ट जोन से सुब्रतो बैनर्जी और शिव सुंदर दास का नाम आगे है। नार्थ जोन से निखिल चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है।
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा गया था कि चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने दोबारा इस पद के लिए अप्लाई किया है। हालांकि, उनके चुने जाने की संभावना न के बराबर है।
यह भी पढ़ें- India Tour Of Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हुए विराट कोहली, पुजारा और उमेश संग शेयर की तस्वीरPAK vs ENG: जैक क्राउली बने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज