Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup: न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले आरोन फिंच ने कहा- बैकअप विकेटकीपर के बजाय ग्रीन का चयन जोखिम भरा

आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा हमें लगता है कि अगर मैच से पहले कुछ होता है और इससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है जैसे ट्रेनिंग के दौरान तो तब भी इससे निपटने के लिए काफी समय रहेगा। इसके पीछे यही कारण था।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 21 Oct 2022 10:11 PM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच की फाइल फोटो।

सिडनी, जेएनएन: आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि टी-20 विश्व कप के लिए बैकअप विकेटकीपर के बजाय आलराउंडर कैमरून ग्रीन का चयन कर टीम ने जोखिम लिया है। ग्रीन को गुरुवार को चोटिल रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश की जगह आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था। फिंच ने कहा, 'हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया। इसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है, लेकिन हमें लगता है कि ग्रीन हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देगा।'

ग्रीन को बतौर कवर रखा गया है: फिंच

उन्होंने कहा कि ग्रीन को बतौर कवर रखा गया है और वह शनिवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे। इस फैसले के पीछे कारणों के बारे में पूछने पर फिंच ने कहा,'हमने कुछ आंकड़े देखे और मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है, जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है।'

उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि अगर मैच से पहले कुछ होता है और इससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है जैसे ट्रेनिंग के दौरान तो तब भी इससे निपटने के लिए काफी समय रहेगा। इसके पीछे यही कारण था। यह निश्चित रूप से जोखिम है। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन हम एक तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और एक आलराउंडर का कवर करने की तुलना में शायद इस जोखिम को लेने के लिए तैयार हैं। अगर मैथ्यू वेड चोटिल हो जाते हैं तो डेविड वार्नर के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की संभावना है।

ट्रेंट अविश्वसनीय गेंदबाज हैं: फिंच

बतौर सलामी बल्लेबाज फिंच को पिछले कुछ समय से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जूझना पड़ रहा है और उन्होंने स्वीकार किया कि शनिवार को ट्रेंट बोल्ट के विरुद्ध यह दिलचस्प मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'ट्रेंट अविश्वसनीय गेंदबाज हैं। उन्हें अब 10 या 12 साल हो चुके हैं। जब आप पारी का आगाज करते हो तो आपको अंतत: किसी की गेंद पर आउट होना होता है। वह मुझे आउट कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं। मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास अब भी मजबूत रणनीति है। मुझे लगता है कि इसमें कुछ तकनीकी चीज है जो मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के विरुद्ध कर सकता है, इससे मदद मिल सकती है।'