NZ vs AUS: न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट से पहले लगा तगड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल; बेन सियर्स करेंगे रिप्लेस
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ रुड़के चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कीवी टीम ने उनके विकल्प के रूप में बेन सियर्स को शामिल किया है। सियर्स के शामिल होने के कारण नील वेगनर की वापसी की उम्मीदें धूमिल हो गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। कीवी टीम को दूसरे टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज विलियम ओ रुड़के चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके विकल्प के रूप में बेन सियर्स को शामिल किया गया है।
ओ रुड़के को पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी और स्कैन्स से पुष्टि हुई कि उनके बाएं पैर के हैमस्ट्रिंग में दर्द है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, ''न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ रुड़के स्कैन्स के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।''बयान में आगे कहा गया, ''ओ रुड़के को पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी और उन्हें ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। अनकैप्ड तेज गेंदबाज बेन सियर्स 13 सदस्यीय स्क्वाड में ओ रुड़के की जगह लेंगे। वह मंगलवार को क्राइस्टचर्च में टीम से जुड़े।''
SQUAD NEWS | Will O’Rourke has been ruled out of this week’s second Tegel Test against Australia in Christchurch with uncapped pace-bowler Ben Sears replacing him in the squad. #NZvAUShttps://t.co/RSjQj3UdaP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 3, 2024
वेगनर को किया गया रिलीज
न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में यह भी खुलासा किया गया कि वेगन को योजना के मुताबिक स्क्वाड से रिलीज किया जाएगा। बयान में कहा गया, ''नील वेगनर को योजना के मुताबिक क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले स्क्वाड से रिलीज किया जाएगा।''यह भी पढ़ें: नाथन लियोन के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया ने विशाल अंतर से जीता पहला टेस्ट
नील वेगनर ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट से पूर्व ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में टीम के साथ थे और सब्स्टीट्यूट फील्डर की भूमिका भी निभाई थी। वेगनर ने 64 टेस्ट में 260 विकेट चटकाए।