Move to Jagran APP

IPL 2025 Auction: 10.75 करोड़! भुवनेश्‍वर कुमार के लिए RCB का मास्‍टरस्‍ट्रोक काम आया, LSG के हाथ से फिसल गई बाजी

लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस साल फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था। भुवनेश्वर कुमार के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने लड़ाई लड़ी लेकिन आखिरी में सिर्फ एक बोली लगाकर आरसीबी उन्हें अपने साथ ले गई। भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी से ही अपना करियर शुरू किया था।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 25 Nov 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
भुवनेश्वर कुमार की हुई आरसीबी में वापसी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार और पावरप्ले विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार जब आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उतरे तो उनके लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में जंग छिड़ गई, लेकिन आखिरी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू में पैडल उठाया और भुवनेश्वर कुमार को अपने नाम कर लिया।

मुंबई ओर लखनऊ दोनों भुवनेश्वर कुमार के लिए लड़ रहे थे। बोली 10.50 करोड़ रुपये तक गई। ये बोली लखनऊ ने लगाई थी लेकिन तभी आरसीबी ने एंट्री मारी और सिर्फ एक बार पैडल उठा 25 लाख बढ़ाते हुए भुवनेश्वर कुमार को अपने साथ जोड़ा।

यह भी पढे़ं- Krunal Pandya से लखनऊ ने फेरा मुंह, IPL 2025 में अब इस टीम के लिए खेलेगा ये ऑलराउंडर, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

300 विकेट किए नाम

भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2024 को T20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्होंने यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हासिल की।

आईपीएल में भुवनेश्वर को एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है। उनके नाम 176 मैचों में 181 विकेट हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने तेद गेंदबाज हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के साथ वह लगभग एक दशक तक रहे। अब वह आरसीबी में खेलेंगे। इसी फ्रेंचाइजी से उन्होंने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। 2009 और 2010 मे वह इस टीम के लिए खेले थे। फिर पुणे वॉरियर्स में गए और फिर सनराइजर्स के लिए खेले।

शानदार रहा करियर

अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी और डेथ ओवर की विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले भुवनेश्वर आईपीएल में पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2016 और 2017 में में वह पर्पल कैप जीतने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें- RCB squad for IPL 2025 Live: 10.75 करोड़ रुपये में भुवनेश्‍वर कुमार को खरीदा, अब ऐसा है RCB का बोल्‍ड स्‍क्‍वाड