IND vs AUS T20: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुए तीन खिलाड़ी
IND vs AUS T20 भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उसके तीन खिलाड़ी इंजरी के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। इस दौरे से पहले ही डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया था।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 01:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आना है जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है। इस दौरे से ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही हट चुके थे लेकिन अब 3 और खिलाड़ी इंजरी के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। जिन तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है उनमें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस शामिल हैं। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है।
हालांकि तीनों खिलाड़ियों की चोटें मामूली हैं, लेकिन भारत में छह दिनों में तीन अलग-अलग शहरों में तीन मैचों की यात्रा को देखते हुए और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने यह फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 22 अक्टूवर को एससीजी में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।
मार्श और स्टोइनिस की चोटें जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की उत्तरी क्वींसलैंड एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान सामने आईं, जबकि स्टार्क आज सिडनी में अपने घुटने के स्कैन के बाद दौरे से बाहर हो गए।JUST IN: The Aussies are taking no chances with the @T20WorldCup just around the corner #INDvAUS https://t.co/w0H0eGqM2t
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 14, 2022
मार्कस स्टोइनिस की अनुपस्थिति में टिम डेविड को बतौर फिनिशर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जबकि मार्श के न होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव आ सकता है। स्टीव स्मिथ 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि इस नंबर पर कैमरॉन ग्रीन को भी मौका मिल सकता है। वॉर्नर की अनुपस्थिति में आरोन फिंच के साथ जोश इंग्लिश पारी की शुरुआत कर सकते हैं।गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को भी एशिया कप में शानदार गेंदबाजी करने का इनाम मिला है। भुवनेश्वर अब 4 स्थानों की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रउफ 9 स्थानों की छलांग लगाकर 25वें स्थान पर हैं जबकि मोहम्मद नवाज 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं।