Bishan Singh Bedi Death: बिशन सिंह बेदी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, फैंस के बीच भी दौड़ी शोक की लहर
Bishan Singh Bedi Death Twitter Reactions दुनिया के सभी बल्लेबाजों को अपनी उंगली पर नचाने वाले भारत के पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi Died) का सोमवार को निधन हो गया। 77 साल की उम्र में बिशन सिंह ने दुनिया को अलवदा कह दिया। बता दें कि काफी समय से बिशन सिंह बेदी बीमार चल रहे थे।
Bishan Singh Bedi के निधन के बाद फैंस की आंखें हुई नम
PM Modi ने भी ट्वीट कर जताया दुख
''जाने-माने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन से काफी गहरा दुख हुआ। खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई। वह हमेशा ही क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।''
Deeply saddened by the passing of noted cricketer Shri Bishan Singh Bedi Ji. His passion for the sport was unwavering and his exemplary bowling performances led India to numerous memorable victories. He will continue to inspire future generations of cricketers. Condolences to his…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023
अनुराग ठाकुर ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर दिया यह बयान
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद काफी भावुक नजर आए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एक ऐसे गेंदबाद जिन्हें देश याद करता रहा बिशन सिंह बेदी अब हमारे बीच नहीं रहे। यह बहुत दुखद समाचार है। वह क्रिकेट जगत की बड़ी हस्ती है। धर्मशाला मैदान जब नया बना था तो वह दो साल अपने नए कैंप लगातार लगाते रहे। भारत के ड्रेसिंग रूम में ही वह रुकते थे। होटल भी नहीं जाते थे। ग्राउंड में रहना और यहीं से प्लेयर्स को तैयारी करना और यहां से पहले वह हिमाचल के चयन में आकर अपने कैंप्स लगाते थे। हालांकि, पंजाब और दिल्ली से उनका गहरा नाता रहा, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने हिमाचल की ओर कैंप का रुख किया। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को कहना चाहूंगा कि पूरा क्रिकेट जगत उनके साथ खड़ा हुआ है।बहुत ही दुखद समाचार है
— RAJ,UP34 (@raj_up34) October 23, 2023
The BCCI mourns the sad demise of former India Test Captain and legendary spinner, Bishan Singh Bedi.
Our thoughts and prayers are with his family and fans in these tough times.
May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/oYdJU0cBCV
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023