Move to Jagran APP

Bishan Singh Bedi Funeral: बिशन सिंह बेदी का हुआ अंतिम संस्कार, कपिल देव से लेकर सहवाग तक इन दिग्गज क्रिकेटर्स की आंखें हुई नम

Bishan Singh Bedi Funeral भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) सोमवार को दुनिया को अलविदा कह गए। 77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी ने अंतिम सांसें ली। मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को नई दिल्ली लोधी रोड़ शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ। बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 24 Oct 2023 08:46 PM (IST)Updated: Tue, 24 Oct 2023 08:46 PM (IST)
Bishan Singh Bedi के अंतिम संस्कार में शामिल हुए यह क्रिकेटर्स

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Bishan Singh Bedi Funeral: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) सोमवार को दुनिया को अलविदा कह गए। 77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी ने अंतिम सांसें ली। मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को नई दिल्ली लोधी रोड़ शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ। बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

ट्वीट कर फैंस ने भी महान स्पिनर के निधन का दुख जताया। पीएम मोदी से लेकर अनुराग ठाकुर तक हर किसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीत 24 अक्टूबर को उनके अंतिम संस्कार में खेल जगत से कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हुए।

Bishan Singh Bedi के अंतिम संस्कार में शामिल हुए यह क्रिकेटर्स

स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के निधन के बाद पूरी दुनिया में शोक की लहर छा गई है। इस बीच 24 अक्टूबर को बिशन सिंह बेदी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए क्रिकेट जगत से कई मशहूर शख्सियतों ने उन्हें विदाई दी। महान भारतीय स्पिनर का अंतिम संस्कार नई दिल्ली में किया गया, जिसमें क्रिकेट जगत में से कपिल देव (Kapil Dev) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी शामिल थे।

इसके अलावा मदन लाल, कीर्ति आज़ाद, आशीष नेहरा और अजय जड़ेजा शामिल थे, जो इस वक्त अफगानिस्तान के सहयोगी स्टाफ से जुड़े हुए हैं। उनके साथ ही स्पिनर मुरली कार्तिक भी मौजूद थे।

कपिल देव ने बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान इंसान बताया और उन्हें अपना गुरू भी बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी ने क्रिकेट खेला है और एक दिन क्रिकेट छोड़ देंगे, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते है, जो काफी सफल होते हैं। वह मेरे कप्तान, मेरे गुरु, मेरे सब कुछ थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.