Move to Jagran APP

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता नेत्रहीन टी20 विश्व कप

Blind T20 World Cup 2022 नेत्रहीन टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच बेंगलुरु में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 277 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश 157 रन ही बना सका।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 17 Dec 2022 05:24 PM (IST)
Hero Image
इंडिया ने जीता नेत्रहीन टी20 विश्व कप। फोटो ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Blind T20 World Cup 2022 IND vs BAN तीसरे नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। बेंगलुरु में खेल गए ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश तीन विकेट 157 रन ही बना सका।

नेत्रहीन टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच बेंगलुरु में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 277 रन का स्कोर बनाया। ओपनर सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और कप्तान एके रेड्डी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के सलमान ने दो विकेट हासिल किए।

टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने नहीं लिया हिस्सा

278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सका। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचा था। 6 देशों के बीच 5 दिसंबर से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। वीजा न मिलने के चलते इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सका था।

तीसरी बार विश्व चैंपियन बना भारत

नेत्रहीन टी20 विश्व कप के तीसरे संस्करण के खिताब को भारत ने अपने नाम किया। 2012 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। उस समय भी भारत ने खिताब जीता था। फिर 2017 में हुए दूसरे टूर्नामेंट में भी बेंगलुरू में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया, पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना। अब 2022 में भारत ने टूर्नामेंट को जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत की जीत और बांग्लादेश की हार के बीच खड़े शाकिब अल हसन

यह भी पढ़ें- T20 Cricket World Cup For Blind: टी20 विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार 3 जीत