Move to Jagran APP

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े विवाद; जेल की हवा खाने से बाल-बाल बचे थे भज्जी

Ind vs Aus 2024 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। पिछले दो बार से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने में कामयाब रही है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से हर किसी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
Border Gavaskar Trophy के इतिहास के 5 बड़े विवाद
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Border Gavaskar Trophy Controversy: क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों के बीच विवाद देखने को मिलते रहते हैं। फिर अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी प्रसिद्ध सीरीज की हो तो कैसे भला विवाद नहीं होना। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है।

पिछले दो बार से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने में कामयाब रही है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से हर किसी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें है। बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज यादगार लम्हों का गवाह रही है, जिसमें एक से बढ़कर एक विवाद देखने को मिले है। आइए एक नजर डालते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के 5 सबसे बड़े विवादों पर।

Border Gavaskar Trophy के इतिहास के पांच बड़े विवाद

1. मंकीगेट विवाद- साल 2008

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सबसे बड़े विवाद में से एक मंकीगेट विवाद रहा। हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच मंकी गेट का मामाल 2008 का है, जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी में टेस्ट मैच खेला जा रहा था।

इस मैच के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच भिड़ंत हुई। शुरू में लगा कि ये मामूली सा स्लेजिंग है, लेकिन बाद में सायमंड्स में भज्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे मंकी यानी बदर कहा है जो कि नस्लभेदी टिप्पणी है। इस मामले ने फिर तूल पकड़ा और दोनों पक्ष को सिडनी कोर्ट तक आना पड़ा। इस मामले की वजह से अनुशाननात्म पैनल का गठन किया गया, जिसके बाद भज्जी पर तीन टेस्ट मैच का बैन लगाया गया, लेकिन इसे बाद में हटा लिया गया।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli पर्थ टेस्ट में रचेंगे नया कीर्तिमान, 55 रन बनाते ही दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाज को छोड़ देंगे पीछे

2. सौरव गांगुली ने स्टीव वॉ के बीच तनाव

बात है साल 2001 की जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान एक विवाद टॉस पर देखने को मिला था, जो मैच कोलकाता में खेला गया था। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ टॉस में हुई देरी को लेकर आरोप लगाए गए थे।

इसी वजह से दोनों टीमों के बीच तनाव पैदा हो गया था। स्टीव वॉ ने अपनी बायोग्राफी 'आउट ऑफ माइ कंफर्टजोन' में खुलासा किया था कि गांगुली बार-बार टॉस पर लेट आते थे। इसको लेकर कई सालों बाद गांगुली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उस वक्त टीम के ब्लेजर देरी से पहुंचने के चलते टॉस में जेरी आई थी। उन्होंने जानबूझकर टॉस में देरी नहीं की गई थी।

3. विराट कोहली ने जब दिखाई थी फिंगर

बात है साल 2011-12 की जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। इस दौरान विराट कोहली रन बनाने से संघर्ष कर रहे थे। उस समय कोहली को मैच में दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाना भारी पड़ा था। उनकी इस हरकत के बाद मैच रेफरी ने उन्हें बैन कर दिया था। कोहली ने खुद इस बात का खुलासा 'ग्राहम बेनसिंगर' को दिए इंटरव्यू में किया जब उन्होंने बताया था कि एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा याद है कि जब सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की भीड़ काफी थी और मैंने उन्हें उंगली दिखा दी थी। मैं बहुत कूल था। मैच रेफरी ने मुझे अगले दिन बुलाया और मैंने पूछा क्या हुआ।

उन्होंने कहा कि कल बाउंड्री लाइन पर क्या हुआ था? मैंने कहा कुछ भी नहीं। इसके बाद मैंने तुरंत सॉरी कहा और कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, मुझे बैन मत करिए। हालांकि उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगया गया था।

4. गंभीर पर जब एक मैच का लगाया गया बैन

भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर जब साल 2008 के दौरान शेन वॉट्सन से भिड़ गए थे, उस वक्त शेन वॉटसन गंभीर के साथ स्लेजिंग कर रहे थे। जब स्लेजिंग हद से ज्यादा हो गई तो गंभीर नाराज हो गए। फिर क्या होना था गंभीर ने अपने ही अंदाज में वॉटसन से बदला लिया और रन लेते समय उन्हें जोर से कोहनी मार दी। बाद में गंभीर पर एक्शन लिया गया और उन्हें एक टेस्ट से बैन किया गया था।

5. जब अंपायर डेरेल के विवादित फैसले पर मचा बवाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1999 के दौरान अंपायर डैरेल हार्पर ने सचिन तेंदुलकर को जिस गेंद पर आउट दिया, उससे हर कोई हैरान रह या। दरअसल, ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद पर सचिन डक हुए तो गेंद उनके कंधे पर जाकर लगी। अंपायर हार्पर ने इस पर उन्हें LBW करार दे दिया।