श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच और दो खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित, सीरीज पर संशय
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू होनी है लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच चमिंडा वास और दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में इस सीरीज पर संशय बना हुआ है।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 11:27 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bangladesh vs Sri Lanka ODI Series: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर अब संदेह के गंभीर बादल छा गए हैं, क्योंकि टूरिंग पार्टी के तीन सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए श्रीलंकाई टीम के तीन सदस्यों में दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। मेहमान टीम श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना और शिरन फर्नांडो के अलावा उनके गेंदबाजी कोच चामिंडा वास का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
श्रीलंका आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश में है। तीनों मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन कोरोना वायरस के केस सामने आने के बाद शायद इस सीरीज को स्थगित किया जा सकता है। हालांकि, श्रीलंकाई टीम अभी दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणामों का इंतजार कर रही है। ऐसे में सीरीज पर संशय बना हुआ है। अगर कोई अन्य खिलाड़ी और संक्रमित पाया जाता है तो फिर सीरीज रद भी हो सकती है।
मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 23 मई को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 25 मई को खेला जाना था। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 28 मई के लिए शेड्यूल था, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज को स्थगित किया जा सकता है। श्रीलंकाई टीम ने बोर्ड से वेतन को लेकर भी बगावत कर दी है, लेकिन कप्तान और खिलाड़ियों का कहना है कि उनका ध्यान अभी इस सीरीज पर है।
श्रीलंका की वनडे टीम इस प्रकार है दनुश्का गुनातिलका, कुलस परेरा (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला, धनंजया डिसिल्वा, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संदाकन, दुश्मांता चमीरा, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, पथुम निसंका, रमेश मेंडिस, अकिला धनंजया, असिथा फर्नांडो, अशेन बांदारा और शिरन फर्नांडो।